रुड़कीः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में व्यापारियों की समस्याओं (traders problems) को सुना. इस दौरान रुड़की शहर के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. जिस पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है. जब उनकी सरकार थी, तब भी व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया था. आज वो खुद व्यापारियों की समस्याओं को सुनने पहुंचे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (former cm harish rawat) ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश और प्रदेश के विकास को पूरी तरह ठप कर दिया है. आज किसान, व्यापारी समेत हर वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं. आने वाला समय कांग्रेस (congress) का है. उन्होंने कहा कि आज के समय में व्यापारी परेशान हैं. उनकी सरकार आने पर सबसे पहले प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को दूर किया जाएगा.