हरिद्वार: धर्मनगरी में प्रियंका-राहुल गांधी सेना (Priyanka-Rahul Gandhi Sena) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने भी शिरकत की. इस दौरान बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और कांग्रेस की नीतियों (Congress policies) को जन-जन तक पहुंचाने जैसे 10 प्रस्ताव पारित किए गए.
प्रियंका-राहुल गांधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा ने कहा हरिद्वार में कार्यक्रम आयोजित करने का एक ही उद्देश्य है कि वो मां गंगा का आशीर्वाद लेने यहां आए हैं. इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी द्वारा कृषि कानून वापस (farm laws back) लेने के फैसले को लोकतंत्र और शहीद किसानों की जीत बताया. हरीश ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के हरिद्वार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में महंगी बिजली (expensive electricity)देकर उत्तराखंड के लोगों को सस्ती बिजली (cheap electricity) देने का प्रलोभन दिया जा रहा है. जबकि, उनकी सरकार ने देश मे सबसे सस्ती बिजली उत्तराखंड के लोगों को देने का काम किया था.
पढ़ें:'हर घर भाजपा, घर-घर भाजपा' अभियान: प्रेमचंद अग्रवाल का दावा, 2022 में बीजेपी की बनेगी सरकार