उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, हरीश रावत ने BJP पर साधा निशाना - Harish Rawat attacks BJP during Congresss Bharat Jodo Tiranga Yatra in Haridwar

हरिद्वार ग्रामीण में आज कांग्रेस ने भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें हरीश रावत ने हिस्सा लिया. इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी पर हमला बोला.

Harish Rawat attacks BJP during Congress's Bharat Jodi Tiranga Yatra in Haridwar
हरिद्वार में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 14, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 7:43 PM IST

हरिद्वार: सारे देश के देशवासियों के दिल में तिरंगा है जबकि भाजपा के दिल में तू रंगा, यह कहना है उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का. हरीश रावत आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस की ओर से निकाली जाने वाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

14 अगस्त को कांग्रेस ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव निसरपुर से धनपुरा तक निकाली गई. जिसमें हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से विधायक अनुपमा रावत और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहे. इस यात्रा में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने डीजे की धुन पर तिरंगा हाथ में लेकर बाइक रैली निकाली. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा का जनसैलाब है जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने यहां कहा कि भाजपा या किसी अन्य की बातों पर ध्यान ना दिया जाए क्योंकि आज हर एक के दिल में तिरंगा है, जबकि भाजपा के दिल में तूरंगा है.

हरिद्वार में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा

पढे़ं-उत्तराखंड में बीजेपी मना रही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, युवाओं पर कर रही फोकस

वहीं, इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से विधायक रावत ने कहा उन्हें गर्व है कि वह एक ऐसी पार्टी से विधायक हैं जिसने न केवल देश को आजादी दिलाई बल्कि देश को एक करने का भी काम किया है. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा का नारा दिया है. यह यात्रा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी. इसका दूसरा चरण 2 अक्टूबर पर, 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा.

Last Updated : Aug 14, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details