उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहलवानों के समर्थन में हरीश रावत ने मां गंगा से लगाई अर्जी, सरकार पर लगाया बृजभूषण को संरक्षण देने का आरोप - Harish Rawat appealed to MAA Ganga

हरीश रावत ने हरिद्वार में पहलवानों के समर्थन में मां गंगा से अपील की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सांसद बृजभूषण सिंह शरण को राजनीतिक संरक्षण दे रही है. हरीश रावत ने कहा कि पहलवानों को न्याय मिलने तक आंदोलन करते रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 1, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:15 PM IST

पहलवानों के समर्थन में हरीश रावत ने मां गंगा से लगाई अर्जी.

हरिद्वारः रेसलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय कुश्ती संघ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान आंदोलनरत हैं. पहलवानों को देशभर के अलग-अलग संगठन व राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. हरिद्वार में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए चौधरी चरण सिंह घाट पर मां गंगा को अर्जी दी.

मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह शरण को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया. हरीश रावत ने कहा कि पहलवानों के समर्थन में अपने सहयोगियों के साथ आंदोलन करते रहेंगे. हरीश रावत ने कहा कि आज मां गंगा को अर्जी देकर पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए प्रार्थना की है.

हरीश रावत ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पहलवान खिलाड़ी प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाना चाहते थे. लेकिन बलपूर्वक पहलवान खिलाड़ियों का धरना समाप्त करा कर उन्हें सड़क पर घसीटा गया. इससे व्यथित होकर पहलवान खिलाड़ी मां गंगा में अपने मेडल समर्पित करने के लिए आए थे, लेकिन कुछ प्रबुद्धजनों के समझाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया जो कि सही फैसला है.

सरकार को दिखाना चाहिए बड़ा दिल:हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए पहलवानों से बात करनी चाहिए और उनकी पीड़ा सुननी चाहिए. आखिरकार पहलवानों ने हमारे देश का नाम रोशन किया है. ऐसे में यदि वह किसी पर आरोप लगा रहे हैं तो जरूर कोई बड़ा कारण होगा. सरकार को बृजभूषण सिंह पर जल्द सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःपहलवानों के समर्थन में आई उत्तराखंड महिला कांग्रेस, बृजभूषण की गिरफ्तार नहीं होने पर PM-CM आवास घेरने की दी चेतावनी

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details