उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार: दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा देने की उठी मांग

By

Published : Dec 7, 2019, 11:26 PM IST

हरिद्वार में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देश में लगातार सामने आ रहे दुष्कर्म के मामलों पर नाराजगी जताते हुए जुलूस निकाला और केंद्र सरकार से दुष्कर्म के दोषियों के विरूद्ध कठोर कानून बनाने की मांग की.

हरिद्वार में मशाल जुलुस न्यूज  Torch procession news in Haridwar
हरिद्वार में दुष्कर्म के दोषियों के विरूद्ध फांसी का कठोर कानून बनाने की उठी मांग

हरिद्वार:हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या और उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद पूरे देश की जनता आक्रोश में है. इसी क्रम में हरिद्वार में आक्रोशित सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने भेल के भगत सिंह चौक से प्रेम नगर गंगा घाट तक मशाल जुलुस निकाला और अपना आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से दुष्कर्म के दोषियों को फांसी का सजा देने की मांग की है.

हरिद्वार में दुष्कर्म के दोषियों के विरूद्ध फांसी का कठोर कानून बनाने की उठी मांग

ये भी पढ़े:पिथौरागढ़ में महसूस किये गये भूकंप के झटके

बता दें कि मशाल जुलूस के दौरान आक्रोशित जनता ने एक स्वर में दुष्कर्म के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए मृत्यु दंड का प्रावधान सुनिश्चित करने की मांग की. साथ ही ऐसे अपराधों में फास्ट ट्रैक कोर्ट की सुनवाई एक माह में पूर्ण कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details