लक्सर:खानपुर थाना (Laksar Khanpur Police Station) पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Laksar prize crook arrested) किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शीशपाल सिंह है, जो यूपी के मुरादाबाद जिले के सहुपुर गांव का निवासी है. आरोपी पर खानपुर थाने में धोखाधड़ी समेत करीब आधा दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पिछले 2 सालों से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
इस बीच आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था. बीते दिन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पुलिस टीम ने मुरादाबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया. दरअसल, हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) के निर्देश पर वांछित चल रहे इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक 5 हजार का इनामी बदमाश मुरादाबाद में छिपा हुआ है.
पढ़ें-देहरादून में स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गैस रिफिलिंग की आड़ करते थे धंधा