हरिद्वार:भारत एक युवा देश है, जिसकी 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से नीचे है. ऐसे में युवाओं का वोट अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. हरिद्वार लोकसभा सीट से कुछ नये वोटरों से जानने की कोशिश की गई कि वे किस आधार पर इस बार वोट देने जाएंगे. जिससे मालूम चला कि इस बार युवा मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट देने का मन बना चुके हैं.
नेता दें ध्यानः वोट देने से पहले युवा इन बातों पर कर रहे फोकस - हरिद्वार लोकसभा सीट
ईटीवी भारत से बात करते हुए छात्राओं ने बताया कि वह इस बार मतदान करने में शिक्षा के मुद्दे पर विशेष ध्यान देंगी. छात्राओं का कहना है की वह उस उम्मीदवार को ही वोट करेंगी जो शिक्षा, स्कॉलरशिप, चिकित्सा और जॉब के मुद्दे उठाएगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए छात्राओं ने बताया कि वह इस बार मतदान करने में शिक्षा के मुद्दे पर विशेष ध्यान देंगी. छात्राओं का कहना है की वह उस उम्मीदवार को ही वोट करेंगी जो शिक्षा, स्कॉलरशिप, चिकित्सा और जॉब के मुद्दे उठाएगा. उन्होंने कहा कि वे उसी प्रत्याशी को वोट करेंगी जो उम्मीदवार अपनी बात को साफ-साफ ढंग से आम आदमी तक पहुंचाने में सक्षम होगा.
छात्राओं ने कहा कि नेताओं का विजन अक्सर क्लियर नहीं होता है. जबकि नेताओं को अपने मुद्दों के आधार पर वोट मांगने चाहिए. उन्होंने कहा कि जो नेता साफगोई से अपना विजन और अपने मुद्दे हमारे सामने नहीं रखेंगे, उनको वे वोट नहीं करेंगी.