उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UP ATS ने रुड़की के हारिस को किया गिरफ्तार, परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग - Haridwar youth arrested by UP ATS

रुड़की के युवक यूपी एटीएस ने गिरफ्तार(Haridwar youth arrested by UP ATS) किया है. युवक को देश विरोधी गतिविधियों (involved in anti national activities) में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, युवक के परिजनों ने उसकी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से साफ तौर से इनकार किया है.

Etv Bharat
एंटी नेशनल एक्टिविटी के आरोप में हरिद्वार का युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2022, 3:07 PM IST

रुड़की: उत्तरप्रदेश एटीएस टीम ने हरिद्वार के एक संदिग्ध युवक हारिस को गिरफ्तार (Haridwar youth arrested by UP ATS) किया गया है. हारिस हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बलेलपुर गांव (Haris of Ballelpur arrested by UP ATS) का रहने वाला है. हारिस को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हारिस को पहले लखनऊ एसटीएफ की ओर से नोटिस जारी हुआ था, नोटिस के मुताबिक युवक को सहारनपुर ले जाया गया. जहां से उसकी गिरफ्तारी की गई है.

बता दें हरिद्वार जनपद में झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बबेलपुर गांव का रहने वाला मोहम्मद हारिस देवबंद दारूल उलूम में रहकर पढ़ाई कर रहा है. यूपी एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के आरोप में हारिस को गिरफ्तार किया है. वहीं, जब मामले में हारिस के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास 16 अक्टूबर को एक नोटिस आया. जिसमें लिखा था कि मोहम्मद हारिस के बयान लेने हैं. जिस पर परिजन हारिस को अपने साथ सहारनपुर ले गए. जहां पर एक एडवोकेट के माध्यम से हारिस को पेश किया गया. जिसके बाद हारिस को वहीं पर रख लिया गया.

पढे़ं-मेडिकल कॉलेज पर पिथौरागढ़ को मिला बस इंतजार, NPCC के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला

परिजनों ने बताया 31 अक्टूबर को उनके पास फोन आया कि हारिस को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. परिजनों ने ऐसी किसी भी गतिविधियों में हारिस के पाए जाने से साफ तौर पर इvकार किया है. उन्होंने कहा उनके बच्चे को फंसाया जा रहा है. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच और इंसाफ की मांग की है. उन्होंने कहा उन्हें निष्पक्ष जांच का पूर्ण विश्वास है. बताते चलें कि एटीएस की टीम इससे पहले भी हरिद्वार जनपद से संदिग्ध युवकों को पकड़ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details