उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त की दिशा में हरिद्वार, 7 में से 6 मरीज हुए स्वस्थ - हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग

हरिद्वार जिले में आज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों के लिये राहत भरी खबर सामने आयी है. हरिद्वार में कोरोना के 7 संक्रमित मरीजोन में से 6 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

Haridwar Health Department
हरिद्वार में स्वास्थ्यकर्मी.

By

Published : May 15, 2020, 2:35 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:47 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश में कोरोना महामारी को हराने के लिये स्वास्थ्य विभाग लगातार जुटा हुआ है. हरिद्वार में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल सात मामले सामने आये थे. स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के बाद आज हरिद्वार कोरोना मुक्त की दिशा में आगे बढ़ रहा है. सभी 7 संक्रमित लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि, 6 को घर भेजा जा चुका है, जबकि एक की दूसरी रिपोर्ट आना बाकी है.

पढ़ें:हरिद्वार: 'कोरोना टैक्स' का शराब कारोबारियों ने किया विरोध, कल से दुकानें बंद करने का ऐलान

हरिद्वार जिले में आज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों के लिये राहत भरी खबर सामने आयी है. हरिद्वार में अब कोरोना का एक भी मामला नहीं है. हरिद्वार के मेला हॉस्पिटल से कोरोना के सभी सात में से 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उसकी एक और जांच रिपोर्ट का इन्तजार है. जिसके बाद उसे भी घर भेज दिया जायेगा.

हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर और सीएमओ सरोज नैथानी ने उपचार में जुटी टीम के कार्यों की सराहना की है. उनका हौसला बढ़ाते हुए सीएमओ सरोज नैथानी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगातार जुटी हुई है. इन्हीं कोरोना वॉरियर्स की मेहनत के चलते हरिद्वार कोरोना मुक्त की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details