हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार को चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार माना जाता है. ऐसे में हरिद्वार एक विशेष महत्व रखता है. इसी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार को खास बनाना चाहती है. कई योजनाओं के जरिए आने वाले समय में हरिद्वार स्वरूप बदला जाएगा. ये जानकारी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दी है.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर की योजना की घोषणा की जा चुकी है. जिसके लिए शासन के स्तर पर कार्य चल रहा है. जब यह यह कार्य पूरा हो जाएगा, तो प्रशासन से साझा किया जाएगा और उसे अमल में लाया जाएगा. जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को धर्मनगरी का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा.
पॉडटैक्सी योजना के लिए लोगों से लिए जा रहे सुझाव:जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि आमजन और हरिद्वार से जुड़े समाजसेवियों व व्यापारियों से लगातार पॉड टैक्सी को लेकर मीटिंग की जा रही है. साथ ही उनके द्वारा जो सुझाव और जो समस्याएं बताई जा रही हैं, उन पर लगातार विचार किया जा रहा है. जिससे उम्मीद है कि आने वाले समय में सभी के सुझाव और समस्याओं का समाधान करके पॉड टैक्सी जैसी योजना भी धर्मनगर हरिद्वार में धरातल में उतरेगी.
हरिद्वार में पार्किंग का होगा विस्तार और सौंदर्यीकरण :जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे द्वारा हरिद्वार की पार्किंग का विस्तारिकरण और सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. जिससे हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि पार्किंग का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. जिसमें वॉटर फाउंटेंस के साथ-साथ आमजन की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.