उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 महीने में अलग स्वरूप में दिखेगी धर्मनगरी , इन योजनाओं के जरिए होगा कायाकल्प - pod taxi scheme

Haridwar will beautified by state government हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है, क्योंकि आने वाले दिनों में धर्मनगरी हरिद्वार को नया स्वरूप दिया जाएगा. जिससे हरिद्वार की सुंदरता में चार चांद लगेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 7:37 PM IST

6 महीने में अलग स्वरूप में दिखेगी धर्मनगरी

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार को चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार माना जाता है. ऐसे में हरिद्वार एक विशेष महत्व रखता है. इसी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार को खास बनाना चाहती है. कई योजनाओं के जरिए आने वाले समय में हरिद्वार स्वरूप बदला जाएगा. ये जानकारी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दी है.

6 महीने में अलग स्वरूप में दिखेगी धर्मनगरी हरिद्वार

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर की योजना की घोषणा की जा चुकी है. जिसके लिए शासन के स्तर पर कार्य चल रहा है. जब यह यह कार्य पूरा हो जाएगा, तो प्रशासन से साझा किया जाएगा और उसे अमल में लाया जाएगा. जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को धर्मनगरी का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा.

पॉडटैक्सी योजना के लिए लोगों से लिए जा रहे सुझाव:जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि आमजन और हरिद्वार से जुड़े समाजसेवियों व व्यापारियों से लगातार पॉड टैक्सी को लेकर मीटिंग की जा रही है. साथ ही उनके द्वारा जो सुझाव और जो समस्याएं बताई जा रही हैं, उन पर लगातार विचार किया जा रहा है. जिससे उम्मीद है कि आने वाले समय में सभी के सुझाव और समस्याओं का समाधान करके पॉड टैक्सी जैसी योजना भी धर्मनगर हरिद्वार में धरातल में उतरेगी.

हरिद्वार में पार्किंग का होगा विस्तार और सौंदर्यीकरण :जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे द्वारा हरिद्वार की पार्किंग का विस्तारिकरण और सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. जिससे हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि पार्किंग का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. जिसमें वॉटर फाउंटेंस के साथ-साथ आमजन की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.

हरिद्वार में बनेगा देश का पहला 52 शक्तिपीठों का केंद्र सतीकुंड:जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार के सतीकुंड को 52 शक्तिपीठों का केंद्र बनाने की घोषणा की जा चुकी है, जो कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अलग से ही आकर्षण का केंद्र बनेगा.

हरकी पैड़ीपर होगा लेजर शो:जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया की जल्द ही विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के बाद रात के समय लेजर लाइट शो भी दिखाया जाएगा. जिसमें मां गंगा से जुड़ी कहानियां दिखाई जाएगी. साथ ही हरिद्वार के सभी पुलों को लाइट से सजाया जाएगा. जिसकी शुरुआत विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी से की जाएगी.

ये भी पढ़ें:370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का साधु-संतों ने किया स्वागत, POK को बताया अगला टारगेट

6 महीने में धरातल पर दिखने लगेंगी योजनाएं:जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि 6 महीने के अंदर इन योजनाओं में से कई योजनाओं की शुरुआत और कई योजनाएं धरातल पर दिखने लगेगी. जिससे धर्म नगरी हरिद्वार का स्वरूप आने वाले समय में एक अलग ही तरह से देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:देहरादून की सड़कों का आज रात 10 बजे तक हो जाएगा कायाकल्प, जानें कारण

Last Updated : Dec 15, 2023, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details