बारिश से हरिद्वार में बिगड़े हालात हरिद्वार: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. दो दिन से हो रही बारिश आज भी जारी रही. पिछले 24 घंटो में हरिद्वार में 220 mm बारिश हुई है. इस बारिश से धर्मनगरी के हालात लगातार बदतर हो गये हैं. रानीपुर मोड़ पर एक बार फिर जल भराव हो गया है. तेज बारिश से मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी से मलबा बह रहा है. ये मलबा रेलवे लाइन पर आ गया है. जिससे देहरादून की ओर जाने और देहरादून से हरिद्वार की ओर आने वाली रेलगाड़ियां बाधित रहीं.
हिल बाईपास पर पहाड़ का हिस्सा गिरा: देर रात से हो रही लगातार बारिश के चलते हिल बाईपास का एक हिस्सा गिरने की घटना सामने आई. पेड़ के साथ मलबा भी हिल बाईपास पर आ गया. अचानक से गिरी पहाड़ी शिव भक्तों के लिए खतरा बन सकती थी, मगर एसडीएम पूरन सिंह राणा की मुस्तैदी के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. हरिद्वार एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया लगातार हो रही बारिश के चलते जिलाधिकारी के निर्देश से सभी अधिकारी मौके पर गश्त कर रहे हैं. बारिश से हुए नुकसान की संभावनाओं का जायजा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में हिल बाईपास पर निरीक्षण किया गया. इस दौरान पाया गया कि एक पेड़ और मलबा अचानक सड़क पर गिरने लगा. जिसका समय रहते पता चल गया. जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
पढ़ें-आपदा में राहत बचाव के दौरान फील्ड पर उतरेंगे DM-SSP, सीएम ने ड्रेनेज एवं फ्लड मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश
सड़क पर जमा 2 से 3 फुट पानी:धर्मनगरी हरिद्वार में हुई लगातार बारिश के बाद हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. देर रात से हो रही लगातार बारिश के चलते हरिद्वार की सड़कों पर दो से 3 फुट पानी भर गया है. जिसमें चलने के लिए कांवड़िये मजबूर हैं.
पढ़ें-Uttarakhand Flood: मल्लिकार्जुन खड़गे के फोन कॉल पर दौड़ पड़े करन माहरा, जानिए क्या हुआ
हरिद्वार का रानीपुर मोड हुआ जलमग्न:हरिद्वार का दिल कहे जाने वाला रानीपुर मोड भी जलमग्न हो गया है. हालात ऐसे हैं कि हरिद्वार के रानीपुर मोड के पास बना सिटी हॉस्पिटल हो या फिर आसपास की दुकानें, सब पानी में डूबे नजर आ रहे हैं.
पढ़ें-बारिश लैंडस्लाइड ने रोकी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, बोल्डर मलबा आने से बंद हुए मार्ग, 15 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट
रेलवे ट्रैक पर आया मलबा:लगातार हो रही बारिश के बाद हरिद्वार के रेलवे ट्रैक की स्थिति भी लगातार खराब होती नजर आ रही है. 2 दिन से लगातार रेलवे ट्रैक पर आए मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है, लेकिन उसके बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है. कल देर शाम 6:30 बजे के करीब मलबा हटाने में टीम सफल हुई. उसके बाद आज सुबह फिर से रेलवे ट्रैक पर मलबा आ गया. जिसे हटाने का प्रयास अब भी जारी है. ट्रैक पर मलबा आने के कारण कई गाड़ियां फिलहाल हरिद्वार स्टेशन पर खड़ी हैं.