हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला 14 जुलाई से शुरू हो चुका है. मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. इसके साथ ही गंगा घाटों पर भी जल पुलिस की तैनाती की गई है, जो डूबने की घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में आज जल पुलिस ने गंगा में डूब रहे दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. ये दोनों बच्चे दिल्ली से गंगा स्नान करने आये थे.
मामला आज दिन के 12 बजे का है, कांगड़ा घाट पर नहा रहे दो बच्चों का पैर फिसल गया. जिसके कारण वे गंगा में बहने लगे, जिन्हें जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला. डूबने वाले बच्चों का नाम दूरवा और गगन है, ये दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं.