हरिद्वार: प्रदेश व्यापार मंडल ने विधानसभा व लोकसभा की तर्ज पर व्यापार मंडल के खुले चुनाव कराने की बात कही है. प्रदेश व्यापार मण्डल (Haridwar Business Board) के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि व्यापार मंडलों के गठन के कई दशकों के इतिहास में पहली बार प्रदेश व्यापार मण्डल हरिद्वार में शहर व्यापार मण्डल के खुले चुनाव (Haridwar Business Board will conduct open elections)) कराएगा. यह चुनाव विधानसभा व लोकसभा चुनाव की तर्ज पर कराए जाएंगे. चुनाव में हर व्यापारी को वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा. उससे पहले मई और जून में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जुलाई में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे.
बता दें हरिद्वार में व्यापार मंडल छोटे-छोटे व्यापार मंडलों का एक समूह है. छोटे-छोटे व्यापार मंडलों में चुनाव प्रक्रिया के तहत व्यापारी अपने मताधिकार का प्रयोग करता है, लेकिन बड़े व्यापार मंडलों में छोटे-छोटे व्यापार मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष ही अपना वोट डालते हैं. यही लोग बड़े व्यापार मंडल के अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष का चुनाव करते हैं.