उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

World Cup 2023 Final: किन्नरों ने की टीम इंडिया की जीत की कामना, खास बातचीत में दी दुआएं

ICC Cricket World Cup 2023 Final आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. जिसे लेकर सभी में उत्साह देखा जा रहा है. हरिद्वार में भी संत समाज के साथ किन्नरों में खासा उत्साह है. किन्नर समाज से जुड़े लोगों ने आज पूजा अर्चना कर टीम इंडिया की जीत की कामना की है.

Kinnar prays for India victory in Haridwar
हरिद्वार में किन्नरों ने भारत की जीत की दुआ की

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 2:36 PM IST

हरिद्वार में किन्नर से बातचीत

हरिद्वारःगुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. देशभर में भारत की जीत की कामना को लेकर पूजा अर्चना की जा रही है. हरिद्वार में भी साधु संतों के साथ किन्नर समाज पर भी क्रिकेट का रंग छाया छाया हुआ है. आज किन्नर समाज से जुड़े लोगों ने भी पूजा अर्चना कर भारतीय टीम की जीत की कामना की.

हरिद्वार में किन्नरों ने भारत की जीत की दुआ की

हरिद्वार में किन्नर समाज से जुड़े लोग क्रिकेट विश्व कप को लेकर उत्साहित नजर आए. इतना ही नहीं उत्साहित किन्नर समाज के लोगों ने भक्ति गीतों पर डांस भी किया और टीम इंडिया की जीत से जुड़े गीत भी गए. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान क्रिकेट प्रेमी मोनिका किन्नर ने कहा कि वर्ल्ड कप सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब उन्हें पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जीतेगी और पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाएगी. उनका आशीर्वाद सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ है.
ये भी पढ़ेंःवर्ल्ड कप फाइनल में अब तक लगे हैं सिर्फ 6 शतक, इस बार कौन लगाएगा सेंचुरी?

हरिद्वार में किन्नर देखेंगे मैच, सारे कामकाज रखा बंदःवहीं, मोनिका किन्नर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही सभी खिलाड़ी अच्छा खेलेंगे और भारत को जीत दिलाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने आज के सारे कामकाज छोड़ दिए हैं. अपने घर में एक बड़ी डिस्प्ले लगाई है. ताकि, वो डिस्प्ले के सामने बैठकर मैच देख सके. उन्होंने बताया कि वो मैच के दौरान पूजा अर्चना कर भगवान से भारत की जीत की कामना करेंगे.

Last Updated : Nov 19, 2023, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details