हरिद्वारःभगवान शिव का प्रिय महीना सावन आज से शुरू हो गया है. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा 2022 का भी आगाज हो गया है. सुबह से कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार बीते सालों के मुकाबले ज्यादा संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. कांवड़ यात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, कांवड़ यात्रा को लेकर रूट प्लान भी तैयार किया गया है.
कांवड़ मेला की तैयारियों को परखने के लिए उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok kumar) बुधवार देर शाम हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा कांवड़ यात्रा 2022 (Kanwar Yatra 2022) को लेकर हरिद्वार पुलिस ने यातायात प्लान भी जारी किया है. इस प्लान के मुताबिक ही हरिद्वार में वाहनों की पार्किंग की जाएगी. साथ ही रूट भी डायवर्ट रहेंगे. ऐसे में फजीहत से बचने के लिए यातायत प्लान देखकर ही बाहर निकलना सही होगा. आइए आपको हरिद्वार और कांवड़ रूट के यातायात प्लान की पूरी जानकारी देते हैं.
कांवड़ मेला 2022 वाहनों के यातायात डायवर्जन प्लान-
- दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबंद से गागलहेडी होते हुए छुटमलपुर, बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश को डायवर्ट किया जाएगा.
- हरिद्वार सीमा में प्रवेश कर चुके दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को बिझौली से एनएच 344 से भगवानपुर से मंडावर, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन मु.नगर, मंगलौर, नगला इमरती, सर्विस लेन से डायवर्ट कर लंढौरा से लक्सर, सुल्तानपुर,फेरूपुर से जगजीतपुर, एसएम तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक, मातृसदन, दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा.
- यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन एनएच 344 भगवानपुर, सालियर हाईवे, बिझौली से सर्विस लेन होते हुए एनएच 334 से नगला इमरती डायवर्ट कर लंढौरा से लक्सर होते हुए जगजीतपुर से एसएम तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक, मातृसदन, दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा.
- यदि मंगलौर या नगला इमरती में यातायात का दबाव होता है तो यातायात को पुरकारजी से डायवर्जन कर खानपुर चैक पोस्ट होते हुए लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन, दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा.
- यदि दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, पंजाब की ओर से कोई वाहन नजीबाबाद, मुरादाबाद की ओर जाना चाहता है तो उन्हें लक्सर तिराहे से रायसी से बालावाली होते हुए बिजनौर मार्ग से भेजा जाएगा.
- यदि भगवानपुर से छूटे हुए वाहन इमलीखेडा, धनौरी की तरफ आते हैं तो उन वाहनों को धनौरी से सलेमपुर होते हुए शिवालिक नगर से भेल (BHEL) होते हुए भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते ब्रहमपुरी तिराहे से हिलबाईपास होते हुए दूधाधारी तिराहे से पुराना एआरटीओ (ARTO) चौक से होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे.
- हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उप्र से गंगोत्री-यमुनात्री को जाने वाले वाहन मेरठ, मु.नगर (रामपुर तिराहा), देवबंद, गागलहेडी, देहरादून, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होते हुए गंगोत्री-यमुनोत्री को जाएंगे.
- हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली, उप्र से केदारनाथ-बदरीनाथ को जाने वाले वाहन मेरठ, मीरापुर, बिजनौर, कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर होते हुए दोनों धाम जाएंगे.
- बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क किए गए सभी प्रकार के वाहनों की निकासी श्मशान घाट पुल से श्रीयंत्र पुल होते हुए बुढीमाता तिराहे से देशरक्षक से सिहद्वार की तरफ को जाएंगे, जहां से सभी वाहन एनएच 334 होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
- अलकनंदा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग और पंतद्वीप पार्किंग भर जाने पर वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान व सर्वानंदघाट पार्किंग में पार्क किया जाएगा.
- मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली/बस व अन्य वाहनों को 4.2 किमी से डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलघारा पार्किंग में लाया जाएगा.
- देहरादून से दिल्ली, मेरठ, मु.नगर की ओर जाने वाले वाहन डाटकाली मंदिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे.
- पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते दिल्ली, मेरठ व मु.नगर जाने वाले वाहन नटराज चौक से भानियावाला होते हुए देहरादून से डाटकाली मंदिर टनल से बिहारीगढ, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगें.
- पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते नजीबाबाद, बिजनौर की ओर जाने वाले वाहन नेपाली तिराहा से दूधाधारी चौक से चंडी चौक से बाएं चंडीपुल होते हुए नजीबाबाद की ओर जाएंगें.
- वहीं, हिल बाईपास खुलता है तो हरिद्वार से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते हुए ब्रहमुपरी तिराहा से हिलबाईपास मार्ग से दूधाधारी तिराहा अपने गंतव्य को जाएंगे.
रोडवेज बसों का यातायात प्लान-
- देहरादून-ऋषिकेश से आने वाली सभी रोडवेज बसें नेपाली तिराहा से रायावाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क कराई जाएंगी.
- नजीबाद-बिजनौर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को चिडियापुर से 4.2 माईल स्टोन से डायवर्ट कर गौरीशंकर/नीलधारा पार्किंग में पार्क कराई जाएंगी.
- दिल्ली-मेरठ-मु.नगर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को ऋषिकुल मैदान/हरिराम आर्य इंटर कॉलेज पार्किंग में पार्क कराई जाएंगी. जबकि, सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी.