हरिद्वार:कुंभ मेले के बाद हरिद्वार में लगातार कोरोना कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, जिससे हरिद्वार के व्यापारी परेशान हैं. साथ ही कोविड कर्फ्यू की वजह से उनका व्यापार भी चौपट हो गया है. ऐसे में हरिद्वार के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ संजय पुल पर भीख मांग कर अपना विरोध दर्ज कराया और व्यापारियों को राहत पैकेज देने की मांग की. इसके साथ ही व्यापारियों चेतावनी भी दी कि अगर सरकार अगर उनकी कोई सुध नहीं लेती, तो आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले हरिद्वार हरकी पैड़ी के समीप स्थित संजय पुल पर भीख मांगने बैठे व्यापारियों का कहना है कि सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर भीख मांगने बैठे हैं. मगर घर का गुजारा चलाने के लिए उन्हें भीख भी नसीब नहीं हो रही है. मोदी सरकार में यह अच्छे दिन हरिद्वार के व्यापारियों के चल रहे हैं. मोदी सरकार व्यापारियों को कोई राहत नहीं दे रही है. उनकी कोई सुध नहीं ले रही है. व्यापारियों का कहना है कि सरकार कर्फ्यू को लगातार आगे बढ़ाती जा रही है.