उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी से गुजर रहे हरिद्वार के व्यापारी, भीख मांगकर किया प्रदर्शन - Provincial Udyog Vyapar Mandal

कोरोना संकट लेकर प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाया है, जो अब 25 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में हरिद्वार के व्यापारियों का रोजगार चौपट हो गया है. आर्थिक तंगी से गुजर रहे व्यापारियों ने संजय पुल पर भीख मांग कर अपना विरोध दर्ज कराया.

Haridwar Corona Curfew
Haridwar Corona Curfew

By

Published : May 17, 2021, 5:26 PM IST

हरिद्वार:कुंभ मेले के बाद हरिद्वार में लगातार कोरोना कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, जिससे हरिद्वार के व्यापारी परेशान हैं. साथ ही कोविड कर्फ्यू की वजह से उनका व्यापार भी चौपट हो गया है. ऐसे में हरिद्वार के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ संजय पुल पर भीख मांग कर अपना विरोध दर्ज कराया और व्यापारियों को राहत पैकेज देने की मांग की. इसके साथ ही व्यापारियों चेतावनी भी दी कि अगर सरकार अगर उनकी कोई सुध नहीं लेती, तो आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.

हरिद्वार के व्यापारियों ने भीख मांग कर किया सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले हरिद्वार हरकी पैड़ी के समीप स्थित संजय पुल पर भीख मांगने बैठे व्यापारियों का कहना है कि सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर भीख मांगने बैठे हैं. मगर घर का गुजारा चलाने के लिए उन्हें भीख भी नसीब नहीं हो रही है. मोदी सरकार में यह अच्छे दिन हरिद्वार के व्यापारियों के चल रहे हैं. मोदी सरकार व्यापारियों को कोई राहत नहीं दे रही है. उनकी कोई सुध नहीं ले रही है. व्यापारियों का कहना है कि सरकार कर्फ्यू को लगातार आगे बढ़ाती जा रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 25 मई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, सख्त होंगी पाबंदियां

व्यापारियों का कहना है कि वो सरकार को सभी तरह के टैक्स देते हैं, मगर आज जब व्यापारियों का परिवार और व्यापारी का संकट में है तो सरकार व्यापारियों के साथ खड़ी नज़र नहीं आ रही है. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल का कहना है कि अगर सरकार व्यापारियों की सुध नहीं लेती, तो व्यापारी आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details