उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2021 में भव्य और दिव्य कुंभ को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन - troubled Haridwar businessman

हरिद्वार के व्यापारियों ने 2021 में होने वाले कुंभ को भव्य और दिव्य तरीके से करवाने की सरकार के अपील की है. इसे लेकर आज व्यापारियों ने प्रदर्शन भी किया.

haridwar-
कुंभ को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 8:40 PM IST

हरिद्वार:कोविड-19 और लॉकडॉउन के कारण उपजे हालातों से हर कोई परेशान है. धर्मनगरी के व्यापारियों की परेशानियां भी इस दौर में ज्यादा बढ़ गई है. हरिद्वार में आए दिन लगने वाले मेले ही यहां की पहचान और व्यापारियों की आय का मुख्य साधन हैं. मगर कोरोना के कारण इन सभी पर सरकार को ब्रेक लगाना पड़ा. जिसके कारण व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है.

अब हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ पर भी कोरोना का असर पड़ता दिखायी दे रहा है. कहा जा रहा है कि कोरोना के कहर को देखते हुए 2021 में होने वाले कुंभ को सीमित किया जा सकता है. इसके बाद से ही व्यापारी वर्ग की परेशानियां और बढ़ गई हैं. जिसके कारण आज हरिद्वार में व्यापारियों ने दिव्य और भव्य कुंभ कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

कुंभ को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें-भारत-चीन तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, गृह मंत्री को भेजा प्रस्ताव
इस मौके पर व्यापारी नेता संजय त्रिवाल ने कहा कि कई बार धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद भी राज्य सरकार व्यापारियों की कोई सुध नहीं ले रही है. उन्होंने कहा सरकार को आर्थिक तंगी झेल रहे व्यापारियों के लिए कुंभ को सुचारू रूप में आयोजित करने के साथ ही आर्थिक पैकेज की व्यवस्था करनी चाहिए थी.

पढ़ें-भक्तिमय जुबिन: भजनों की सीडी लॉन्च, महाकुंभ 2021 से पहले लेकर आएंगे शिव तांडव स्त्रोत

वहीं, व्यापारी नीरज सिंघल ने कहा कि लॉकडाउन से पहले कुंभ के लिए ट्रेन बंद कर दी गई थी. जिसका व्यापारियों ने पूरा सहयोग किया था. उसके बाद लॉकडाउन किया गया, तब भी हमने कुछ नहीं कहा. फिर सरकार ने कांवड़ मेले को स्थगित किया और अब कुंभ को सीमित करने की बात की जा रही है. जिसके कारण व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details