उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारी नेता संजय चोपड़ा की बुजुर्ग महिला से नोकझोंक, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई! - Sanjay Chopra video viral

इन दिनों हरिद्वार में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा और एक महिला के बीच नोकझोंक हो रही है. महिला का आरोप है कि संजय नगर निगम से आवंटित दुकानों को पैसे लेकर अपनों को दिलाने का काम करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 10:14 PM IST

हरिद्वार: लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा (Small business leader Sanjay Chopra) के साथ एक बुजुर्ग महिला की नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में महिला ने संजय चोपड़ा पर गंभीर आरोप लगाए (Woman serious allegations against Sanjay Chopra) हैं. महिला एक लघु व्यापारी है, जिसका आरोप है कि नगर निगम द्वारा आवंटित दुकानों को संजय चोपड़ा पैसे लेकर अपनों को दिलाने का काम रहे हैं.

दरअसल आज हरिद्वार नगर निगम (Haridwar Municipal Corporation) की एक टीम पिंक वेंडिंग जोन को कुछ दुकानों को आवंटित करने और उनकी चाबी लघु व्यापारियों को मुहैया कराने रोड़ी बेलवाला पहुंची. जहां पर ज्यादातर लघु व्यापारी एकत्रित थे. वही एक महिला के पुराने खोखे के स्थान पर किसी और को बैठा दिया गया, जिसका महिला ने विरोध किया. इस दौरान महिला ने लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

व्यापारी नेता संजय चोपड़ा की बुजुर्ग महिला से नोकझोंक.

वहीं, महिला और संजय चोपड़ा के बीच हुई नोंकझोक का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपना दुकान नहीं मिलने से परेशान होकर संजय चोपड़ा को अपने साथ हुई नाइंसाफी के बारे में बता रही है. जिस पर संजय चोपड़ा ने महिला को कहा मां गंगा तेरा नाश करेगी.
ये भी पढ़ें:रुड़की: इलाज के अभाव में गर्भवती की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

इस बारे में जब संजय चोपड़ा से पूछा गया तो, उन्होंने बताया मेरी लड़ाई लघु व्यापारियों के लिए लगातार चलती रहती है. जब मैं उनके लिए सरकार से लड़ सकता हूं तो, उनसे भी लड़ सकता हूं. उस महिला के परिवार को पहले से ही नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन क्षेत्र में दुकान मुहैया कराया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी वह महिला ऐसा क्यों कर रही है ? यह मुझे नहीं पता.

उन्होंने कहा मेरा काम सरकार द्वारा बनाई जा रही दुकान की योजनाओं का फायदा लघु व्यापारियों तक पहुंचाना है. दुकान आवंटित किसे होती है और किसे नहीं, यह नगर निगम देखता है. इसमें मेरा कोई भी हस्तक्षेप नहीं रहता है.

Last Updated : Dec 6, 2022, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details