उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की, हरिद्वार समेत 10 बड़े स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, खत में जैश के एरिया कमांडर का भी जिक्र

रुड़की के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डाक द्वारा एक पत्र भेजा गया. जिसमें हरिद्वार व रुड़की सहित 10 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. वहीं, इस पत्र में जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसूर अहमद का जिक्र भी है.

रेलवे स्टेशन में बम निरोधक दस्ता.

By

Published : Apr 19, 2019, 12:57 AM IST

Updated : Apr 19, 2019, 1:44 PM IST

रुड़कीःउत्तराखंड केरुड़की समेत कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी भरे पत्र को जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर के नाम से रुड़की स्टेशन अधीक्षक के पास भेजा गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को चिट्ठी और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए. पुलिस मामले की जांच शुरू कर इसकी तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को रुड़की के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डाक द्वारा एक पत्र भेजा मिला. जिसमें हरिद्वार व रुड़की सहित 10 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. वहीं, इस पत्र में जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसूर अहमद का जिक्र भी है. पत्र में 6 मई को हरिद्वार सहित अन्य कई धार्मिक स्थलों व 13 मई को रुड़की के रेलवे स्टेशन को उड़ाने की बात लिखी गई है.

रेलवे स्टेशन में बम निरोधक दस्ता.

धमकी भरा पत्र मिलने से रुड़की से लेकर मुरादाबाद तक खलबली मच गई. रेलवे अधीक्षक ने आनन-फानन में मामले की जानकारी कंट्रोल रूम मुरादाबाद सहित जीआरपी व आरपीएफ को दी. साथ ही रुड़की गंगनहर कोतवाली में भी तहरीर दी गई है. इसी के साथ गंगनहर पुलिस ने धमकी भरे पत्र की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, गुरुवार को रेलवे अधीक्षक एस के वर्मा के घर पर डाक द्वारा एक पत्र पहुंचा. एस के वर्मा की पत्नी ने पत्र खोलकर पढ़ा तो उनके होश उड़ गए और तुरंत जानकारी स्टेशन अधीक्षक एस के वर्मा को दी. आनन-फानन में स्टेशन अधीक्षक अपने घर पहुंचे और उन्होंने पत्र पढ़ा. जिसके बाद उन्होंने मुरादाबाद के उच्च अधिकारियों के साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी.

Last Updated : Apr 19, 2019, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details