हरिद्वार: भारत माता मंदिर के संस्थापक पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी आज सुबह अपने निवास स्थान राघव कुटीर में ब्रह्मलीन हो गए. स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी ने साल 1983 भारत माता मंदिर की स्थापना की थी. बताया जा रहा है कि निवृत्त शंकराचार्य पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रह था. जिसके बाद आखिरकार वे अपनी बीमारी से जंग हार गए. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी के ब्रह्मलीन होने पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.
आध्यात्मिक गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी हुए ब्रह्मलीन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई शोक संवेदना
जूना अखाड़ा के आचार महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने उनके ब्रह्मलीन होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी को उनके निवास स्थान राघव कुटीर में बुधवार यानी कल को समाधि दी जाएगी.
आध्यात्मिक गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी.
उनके इलाज के लिए आश्रम में एक कमरे को आईसीयू में तब्दील किया गया था. लेकिन बीमारी से स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जंग हार गए और आज सुबह राघव कुटीर में ब्रह्मलीन हो गए. सत्यमित्रानंद गिरी के ब्रह्मलीन होने से संत समाज में शोक की लहर दौड़ गई है. जैसे ही इस बात की जानकारी अन्य संतों को लगी अंतिम दर्शन के लिए उनका भी आना शुरू हो गया है.
Last Updated : Jun 25, 2019, 12:43 PM IST