उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थाने से फरार आरोपी 30 घंटे बाद भी पुलिस की पहुंच से दूर, दो पुलिसकर्मी निलंबित

बीते दिन हरिद्वार कनखल थाना से फरार नेपाली मूल के आरोपी का पुलिस 30 घंटे बाद भी पता नहीं लगा पाई. जिससे नाराज हरिद्वार एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. जिसके बाद से कनखल थाने में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 6, 2022, 8:09 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाने से फरार नेपाली मूल के आरोपी का पुलिस 30 घंटे बाद भी पता नहीं लगा पाई है. वहीं, मामले में हरिद्वार एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की कार्रवाई के बाद से कनखल थाने (Kankhal police station) में हड़कंप मचा हुआ है. थाना पुलिस पर अब दबाव है कि वह जल्द से जल्द फरार आरोपी को गिरफ्तार करे.

बता दें कि रविवार रात कनखल थाने की एक पुलिस टीम ने इलाके में गश्त के दौरान शंकर निवासी नेपाल आरोपी को उस समय धर दबोचा था, जब वह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था. पुलिस आरोपी को पकड़ कर कनखल थाने लाई और हवालात में बंद कर दिया. साथ ही आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

ये भी पढ़ें:चंपावत में 3 लाख की चरस के साथ युवक गिरफ्तार, भांग की खेती पर भी पुलिस चला रही डंडा

वहीं, सोमवार दोपहर पुलिसकर्मी उसे खाना खिलाने थाने में ही बनी मेस में ले गया, लेकिन इसी दौरान शंकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर थाने से फरार हो गया. शंकर के फरार होते ही कनखल थाने में हड़कंप मच गया. तमाम आला अधिकारी कनखल थाने पहुंचे और शंकर की तलाश शुरू हुई, लेकिन 30 घंटे बाद भी पुलिस फरार हुए आरोपी को नहीं पकड़ पाई.

एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत (SSP Haridwar Dr Yogendra Singh Rawat) ने मामले में लापरवाही के दोषी भादू राम वर्मा और उसे खाना खिलाने ले गए फॉलोवर जितेंद्र पंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कर दिया. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है. पुलिस सभी संभावित स्थानों पर आरोपी की तलाश कर रही है. बड़ी बात यह है कि पकड़े गए इस आरोपी की न तो पुलिस के पास कोई फोटो है और ना ही उसका कोई स्थाई या अस्थाई पता.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details