उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए SSP ने बनाया नया प्लान, पुलिस की कार्यशैली पर रखी जाएगी नजर - हरिद्वार में अपराध पर अंकुश

नवनियुक्त हरिद्वार एसएसपी ने रुड़की पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. साथ ही काम में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए.

एसएसपी की अपराधियों को कड़ी चेतावनी.

By

Published : Aug 5, 2019, 4:58 PM IST

रुड़की: धर्मनगरी हरिद्वार के नए एसएसपी सेंथिल अबुदई ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए नया प्लान तैयार कर लिया है. उनका कहना है कि जिले में किसी भी तरीके के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में बढ़ रहे क्राइम पर भी अंकुश लगाने का काम किया जाएगा.

एसएसपी ने कहा की पुलिस अधिकारियों और उनकी कार्यशैली पर भी पैनी नजर रखी जाएगी. अगर कोई अधिकारी या पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को नहीं बख्शा जाएगा.

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई.

वहीं, हरिद्वार में कई धार्मिक स्थल हैं, जहां पर भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं समय-समय पर कई स्नान और मेले भी पड़ते हैं. जिनको लेकर लोगों में गहरी आस्था है और उसी आस्था के चलते लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं. जिस कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा जाती है.

पढ़ें- 'आर्टिकल 35 A'- जानें जम्मू-कश्मीर में क्यों मचा है इस पर बवाल

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाएगा. क्योंकि क्षेत्र में बढ़ती वाहनों की संख्या एक चिंता का विषय है. इस विषय को भी गंभीरता से लेकर इसके लिए भी ट्रैफिक प्लान बनाए जाएंगे. जिससे लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. एसएसपी ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच भी बढ़िया ताल-मेल बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों में पुलिस और उसके काम की कार्य शैली पर भी लोगों का विश्वास बढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details