उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SSP ने पिरान कलियर शरीफ की सुरक्षा का लिया गया जायजा, दरगाह पर चढ़ाई चादर - पिरान कलियर न्यूज

हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने मंगलवार को अपने परिवार और बच्चों के साथ कलियर दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी भी की. वहीं इस दौरान एसएसपी ने बताया कि मेले की सुरक्षा को देखते हुए तमाम तैयारियां कर ली गई हैं.

दरगाह पर शांति और अमन की दुआ करता पुलिस प्रशासन

By

Published : Oct 30, 2019, 8:35 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 10:04 AM IST

रुड़की:विश्व विख्यात पिरान कलियर में मेहंदी डोरी की रस्म के बाद उर्स का आगाज हो चुका है. इससे पहले हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने पिरान कलियर का निरीक्षण किया. वहीं एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने दरगाह साबिर पाक में चादर भी चढ़ाई.

पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के आगाज से पहले बीते शाम हरिद्वार एसएसपी, एसपी देहात, रुड़की सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी उर्स/मेले का निरीक्षण करने कलियर पहुंचे थे. इस दौरान मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. साथ ही असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

दरगाह पर शांति और अमन की दुआ करता पुलिस प्रशासन

पढे़ं-केदारनाथ यात्रा ने इस साल सारे रिकॉर्ड किये ध्वस्त, दान के मामले में हासिल किया नया मुकाम

वहीं इस दौरान हरिद्वार एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने मंगलवार को अपने परिवार और बच्चों के साथ कलियर दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी भी की. एसएसपी डी. सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि मेले की सुरक्षा को देखते हुए तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. साथ ही अन्य जनपदों से मिलने वाली फोर्स भी जल्द लगा दिया जाएगा. उन्होंने बताया मेले में आने वाले जायरीनों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए विशेष इंतेजाम किए गए हैं.

Last Updated : Oct 30, 2019, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details