हरिद्वारःकोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है. ऐसे में अब किसी भी कांवड़िए को हरिद्वार की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. बकायदा इसके लिए बॉर्डर भी सील किए जाएंगे. जिसे लेकर पुलिस महकमे ने अभी से कमर कस ली है. इसी कड़ी में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस की अध्यक्षता में कांवड़ियों को रोकने की रणनीतिके संबंध में बैठक आयोजित की गई. जिसमें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.
हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइंस सभागार में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई ने सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी और थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में देश के कोने-कोने से शिव भक्तों का हरिद्वार आवागमन रहता है. सरकार के निर्णय के पालन के लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित कर बार्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने की बात कही.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कांवड़ियों की ENTRY BAN, पड़ोसी राज्यों को पहुंचाया जाएगा गंगाजल