उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्राः SSP ने अफसरों की ली बैठक, कांवड़ियों को रोकने के लिए बनाई रणनीति - haridwar police

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कांवड़ियों को रोकने की रणनीति के संबंध में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मुख्यतः कांवड़ यात्रा स्थगन के आदेश के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया.

haridwar news
कांवड़ यात्रा

By

Published : Jul 15, 2021, 7:05 PM IST

हरिद्वारःकोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है. ऐसे में अब किसी भी कांवड़िए को हरिद्वार की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. बकायदा इसके लिए बॉर्डर भी सील किए जाएंगे. जिसे लेकर पुलिस महकमे ने अभी से कमर कस ली है. इसी कड़ी में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस की अध्यक्षता में कांवड़ियों को रोकने की रणनीतिके संबंध में बैठक आयोजित की गई. जिसमें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए.

हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइंस सभागार में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई ने सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी और थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में देश के कोने-कोने से शिव भक्तों का हरिद्वार आवागमन रहता है. सरकार के निर्णय के पालन के लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित कर बार्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कांवड़ियों की ENTRY BAN, पड़ोसी राज्यों को पहुंचाया जाएगा गंगाजल

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांवड़ यात्रा स्थगन के आदेश के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी. प्रमुख स्थानों पर पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही कहा कि बॉर्डर प्वाइंट्स पर अनुभवी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंःकांवड़ मेला खोलने की मांग पर अड़े व्यापारी, किया जोरदार प्रदर्शन

एसएसपी सेंथिल अबुदई ने कहा कि अगर कोई कांवड़िया हरिद्वार में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. यदि कोई कांवड़िया सड़क पर दिखाई दे तो उसे ऑफ रोड कर बस या अन्य माध्यम से वापस करवाया जाएगा. सभी जिलों में दुकानदारों को कांवड़ से संबंधित सामग्री बेचने पर भी प्रतिबंध लगाने को कहा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details