उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुठभेड़ अपडेट: हरिद्वार पुलिस की कोशिश से पकड़ा गया डकैती का आरोपी, फरीदाबाद में पिता-पुत्र को मारी थी गोली - फरीदाबाद पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़ मामले में एसएसपी की प्रेस वार्ता

देर रात डकैती मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा से हरिद्वार पहुंची फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस पूरे मामले को लेकर हरिद्वार एसएसपी ने खुलासा किया है.

Faridabad police encounter
Faridabad police encounter

By

Published : Oct 1, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 5:18 PM IST

हरिद्वार:डकैती के आरोपियों की घरपकड़ के लिए हरियाणा पुलिस की टीम देर रात हरिद्वार पहुंची थी. इस दौरान फरीदाबाद पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक कॉन्टेबल घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. अब इस पूरे मामले का हरिद्वार एसएसपी ने खुलासा किया है.

फरीदाबाद से भागकर हरिद्वार पहुंचे थे बदमाश:एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद में दो दिन पहले एक डकैती हुई थी, जिसमें बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे. गुरुवार देर रात फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की 8 सदस्यीय टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए हरिद्वार पहुंची थी. इस इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने चार आरोपियों को पकड़ा, जिनमें से अंशुल नाम के एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर सिपाही के ऊपर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया. जब इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस अधिकारियों ने रातभर ऑपरेशन चलाकर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अंशुल बताया जा रहा है, वो यूपी के बलिया का रहने वाला है.

हरिद्वार पुलिस की कोशिश से पकड़ा गया डकैती का आरोपी.

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार, 12 हजार 380 रुपए नकद और डकैती का अन्य समान भी बरामद हुआ है. सिपाही के ऊपर फायर झोंककर फरार होने वाला बदमाश भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी को भी गोली लगी है, उसका उपचार अस्पताल में करवाया जा रहा है.

पढ़ें:हरिद्वार: फरीदाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक सिपाही की मौत

हरिद्वार पुलिस को नहीं थी भनक:डकैती में शामिल चारों आरोपियों की लोकेशन पता चलने के बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम सीधे हरिद्वार पहुंची थी. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद पुलिस के इस ऑपरेशन को लेकर स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी. हरिद्वार पहुंचने के बाद भी टीम के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस को साथ नहीं लिया और सीधे बदमाशों की लोकेशन पर पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात 10 बजे चारों बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पंतदीप पार्किंग के पास ट्रेस कर लिया था, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को दबोच लिया लेकिन इस मुठभेड़ में एक सिपाही की गोली लगने से हुई मौत की सूचना पर हरिद्वार पुलिस में खलबली मच गई.

हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुंची और फरीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम से सारी जानकारी हासिल की. इसके बाद एसएसपी ने फरार आरोपी की तलाश के लिए जिले के सभी बॉर्डर पर चेकिंग के कड़े निर्देश दिए. हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने पूरी रात सघन चेकिंग अभियान चलाया और फरार चल रहे चौथे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, हरिद्वार पुलिस की इस कामयाबी पर हरियाणा पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details