हरिद्वार:डकैती के आरोपियों की घरपकड़ के लिए हरियाणा पुलिस की टीम देर रात हरिद्वार पहुंची थी. इस दौरान फरीदाबाद पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक कॉन्टेबल घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. अब इस पूरे मामले का हरिद्वार एसएसपी ने खुलासा किया है.
फरीदाबाद से भागकर हरिद्वार पहुंचे थे बदमाश:एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद में दो दिन पहले एक डकैती हुई थी, जिसमें बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे. गुरुवार देर रात फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की 8 सदस्यीय टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए हरिद्वार पहुंची थी. इस इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने चार आरोपियों को पकड़ा, जिनमें से अंशुल नाम के एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर सिपाही के ऊपर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया. जब इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस अधिकारियों ने रातभर ऑपरेशन चलाकर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अंशुल बताया जा रहा है, वो यूपी के बलिया का रहने वाला है.
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार, 12 हजार 380 रुपए नकद और डकैती का अन्य समान भी बरामद हुआ है. सिपाही के ऊपर फायर झोंककर फरार होने वाला बदमाश भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी को भी गोली लगी है, उसका उपचार अस्पताल में करवाया जा रहा है.