लक्सरः हरिद्वार में अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मासूम समेत दो लोगों की जान चली गई थी. हादसे में घायल एक मासूम अभी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है तो वहीं इस मामले में भिक्कमपुर चौकी पर गाज गिरी है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने इंचार्ज समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर किया है.
गौर हो कि बीती 23 मई को लक्सर के भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के टांडा भागमल गांव में अवैध खनन के ट्रैक्टर ने एक टीचर कृष्णकांत समेत उनकी चार वर्षीय बच्ची और पांच वर्षीय बच्चे को रौंद दिया था. जिसमें टीचर कृष्णकांत की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, बुरी तरह से घायल दोनों मासूम बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान 5 वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ दिया था. वहीं, 4 वर्षीय बच्ची आईसीयू में मौत से जूझ रही है.
संबंधित खबरें पढ़ेंःलक्सर में खनन सामग्री ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को रौंदा, स्कूल जा रहे पिता और एक बच्चे की मौत
वहीं, इस मामले में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी अशोक रावत समेत पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जिसमें भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज अशोक रावत, कॉन्स्टेबल दीपक ममगाई, अनिल, राजेंद्र, सोबन, मनोज, ललित और जगत को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जिसमें अब अरविंद रतूड़ी को भिक्कमपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उधर, इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. खुद कप्तान अजय सिंह पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने अवैध खनन की शिकायत पुलिस कप्तान से की. ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में अवैध खनन किया जा रहा है. जो गंगा नदी का सीना चीरने के साथ सरकार को राजस्व का चूना भी लगा रहे हैं. इतना ही नहीं ये लोगों की जिंदगी भी लील रहे हैं. जिस पर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.