हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की विशेष पहल पर बच्चों के भविष्य को देखते हुए पुलिस लाइन में स्थापित पुलिस मॉर्डन स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. पुलिस मॉर्डन स्कूल की कक्षा 10 में प्राइवेट कंपनी के सीएसआर फंड से स्मार्ट क्लासेज के लिए स्मार्ट पैनल लगाए गये हैं. जिससे स्कूली छात्रों में उत्साह है. यहां के टीचर्स भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.
बता दें कि बी-गार्ड कंपनी भगवानपुर के सौजन्य से स्कूल को स्मार्ट क्लासेज के लिए स्मार्ट पैनल (स्क्रीन प्रोजेक्टर), फर्नीचर प्रदान किये गये हैं. इस मौके पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने स्कूली छात्रों के साथ बैठकर स्मार्ट क्लासेज के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने सभी बच्चों के साथ ही स्कूल को शुभकामनाएं दी.