उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली के 'माचो मैन' की शर्मिला बिष्ट ने उतारी थी 'हेकड़ी', हरिद्वार SSP ने किया सम्मानित - हरिद्वार में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल

हरिद्वार में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताकर एक युवक ने ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट से बहस की थी, लेकिन शर्मिला बिष्ट तस से मस नहीं हुई और युवक का चालान कर दिया था. अब शर्मिला बिष्ट को उनके इसे दिलरी के लिए सम्मानित किया गया है.

Sharmila Bisht Challaned Delhi Policeman Car
दिल्ली के 'माचो मैन' का चालान

By

Published : Jun 8, 2023, 7:15 PM IST

एसएसपी अजय सिंह ने हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट को सम्मानित किया.

हरिद्वार: दिल्ली के 'माचो मैन' को सबक सिखाने वाली महिला ट्रैफिक पुलिस का हरिद्वार एसएसपी ने सम्मान किया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट को सम्मानित किया. एसएसपी अजय सिंह ने शर्मिला बिष्ट की जमकर तारीफ भी की. शर्मिला बिष्ट के ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी शर्मिला बिष्ट की खूब चर्चा हो रही है. हर कोई शर्मिला बिष्ट की दिलेरी को शेयर कर उनके गुण गा रहा है.

शर्मिला बिष्ट हुईं सम्मानित

बता दें बीते दिनों खुद को दिल्ली यातायात पुलिस का सिपाही बताते हुए एक व्यक्ति ने जमकर बवाल काटा था. हंगामा बढ़ते देख मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे. खुद को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताते हुए अमित कुमार नाम के युवक ने महिला कांस्टेबल के साथ खूब बहस की. इसके बाद भी हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट ने दिल्ली के इस 'माचो मैन' की एक नहीं सुनी. हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट ने मौके पर ही गाड़ी का चालान कर दिया. इतना ही नहीं इस मामले की लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई. जिस पर अब कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के 'माचो मैन' को महिला ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक, सड़क पर कार खड़ी करके कर रहा था बहस

इस घटना के बाद हरिद्वार एसपी ट्रैफिक रेखा यादव ने बताया दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से भी इस बारे में बात की गई है. दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल का वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है. वहीं, दिल्ली के 'माचो मैन' को सबक सिखाने वाली महिला ट्रैफिक पुलिस की रेखा यादव ने तारीफ की. उन्होंने कहा नियम सबके लिए बराबर है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details