हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने विष्णु घाट लिया गोद. हरिद्वार:हर महीने होने वाले दो बड़े स्नानों के अलावा कुंभ और अर्धकुंभ पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद हरिद्वार के अधिकतर गंगा घाटों की हालत दयनीय ही बनी हुई है. एसएसपी हरिद्वार ने एक बड़ी पहल करते हुए एक गंगा घाट को गोद लेकर इसकी सूरत सुधारने का बड़ा जिम्मा लिया है, जिसकी शुरुआत रविवार से कर दी गई. अब हर रविवार को पुलिस जनता के सहयोग से इस घाट पर सफाई के साथ कई जागरूकता अभियान भी चलाएगी.
आपको बता दें कि हरिद्वार में करीब 100 से अधिक छोटे बड़े गंगा घाट हैं. बीते कुंभ में इनमें से कई घाटों को सामाजिक संस्थाओं ने स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए गोद लिया था लेकिन यह मुहिम कुंभ के बाद धरातल पर धड़ाम हो गई और घाट दोबारा उसी स्थिति में चले गए. अब एसएसपी हरिद्वार ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाने वाले विष्णु घाट को गोद लिया है. एसएसपी की इस मुहिम में समाजसेवी संस्थाओं के साथ आसपास के लोग भी शामिल हुए. एसएससी का दावा है कि अगले दो महीने में इस घाट को एक मॉडल घाट में तब्दील किया जाएगा.
क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि विष्णु घाट को नगर निगम हरिद्वार से पुलिस ने सफाई के लिए आवंटित कराया है. इस घाट पर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए फ्लेक्स लगाए जाएंगे. स्नान के दौरान यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु किए है. उन्हीं की सुविधा को देखते हुए पुलिस प्रशासन के महत्वपूर्ण नंबर भी यहां पर डिस्प्ले किए जाएंगे. हमारा प्रयास रहेगा कि यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो रविवार को श्रमदान के रूप में यहां पर पुलिस सफाई करेगी.
ये भी पढ़ें-Sub Inspector Promotion: उत्तराखंड पुलिस के 11 दारोगा प्रमोट, इन्हें मिली इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एक सिस्टमैटिक रूप में इसे विकसित किया जाएगा. इस अभियान में स्थानीय लोगों को भी साथ लिया जा रहा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण थोड़ी अव्यवस्था बन जाती है. हालांकि, नगर निगम अपना काम कर रहा है लेकिन उनका सहयोग करने के लिए ही हाथ बढ़ाया जा रहा है. यदि सभी लोग छोटे-छोटे घाटों की साफ-सफाई को लेकर आगे आएं, तो निश्चित ही घाटों की व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी.