उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में लघु व्यापारियों का प्रदर्शन, PM मोदी को भेजा ज्ञापन

लघु व्यापारियों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए समस्त कुंभ मेला क्षेत्र, रोड़ी बेलवाला गंगा घाटों से मेला प्रशासन द्वारा हटाए गए लघु व्यापारियों को पुनः वेंडिंग जोन के रूप में विस्थापित किये जाने की मांग की है.

By

Published : Dec 24, 2020, 5:57 PM IST

लघु व्यापारी आक्रोश
लघु व्यापारी आक्रोश

हरिद्वार:गंगा घाटों पर फूल माला, चूड़ी विक्रेता फुटपाथ के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों ने अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने रोड़ी बेलवाला और गंगा घाटों पर स्वतंत्र कारोबार की अनुमति के साथ चिन्हित वेंडिंग जोन में 600 लघु व्यापारियों को स्थापित-व्यवस्थित किए जाने की मांग की. धरने के उपरांत व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन भी प्रेषित किया.

PM को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में रेहड़ी-पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए समस्त कुंभ मेला क्षेत्र, रोड़ी बेलवाला गंगा घाटों से मेला प्रशासन द्वारा हटाए गए लघु व्यापारियों को पुनः वेंडिंग जोन के रूप में विस्थापित-व्यवस्थित किए जाने की मांगों को दोहराया है.

पढ़ें:हल्द्वानी: ट्रेंचिंग ग्राउंड का धुआं लोगों के लिए बना जी का जंजाल

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा की रोड़ी बेलवाला व समस्त गंगा के घाटों पर फूल, माला, बिंदी, चूड़ी बेचने वाले लघु व्यापारियों की भारी जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नगर निगम में पंजीकृत रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के प्रस्तावित वेंडिंग जॉन में स्थापन की कार्रवाई को शीघ्र तीर्वगति से किया जाना न्यायसंगत होगा.

उन्होंने ने यह भी कहा कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी अपने निर्धारित स्थानों पर पुनः अपना स्वतंत्र कारोबार कर सकें. इसके लिए स्थानीय प्रशासन व नगर निगम को सार्थक पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा तीन दिवसीय संघर्ष के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया है, साथ ही अगले 2 दिन के चरणों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन प्रेषित कर अपना संघर्ष जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details