उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्विमिंग पूल में डूबने से मासूम की मौत के बाद जागा हरिद्वार प्रशासन, SDM ने निरीक्षण में पाई खामियां - स्विमिंग पूल में डूबने से मासूम की मौत

हरिद्वार में गुरुवार को जर्स कंट्री अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल में बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी. मामले में डीएम के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के बाद आज एसडीएम ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम को कई खामियां मिली. जिसको लेकर अब जर्स कंट्री के मालिक को नोटिस जारी किया जा रहा है.

haridwar latest news
मासूम की मौत के बाद जागा प्रशासन

By

Published : Apr 29, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 6:00 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित जर्स कंट्री अपार्टमेंट (Jrs Country Apartment) के स्विमिंग पूल में बीते शाम 7 साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन नींद से जागा है. डीएम ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच (magisterial inquiry) बैठा दी. एसडीएम ने घटनास्थल पर पहुंच खामियों का जायजा लिया. इस दौरान स्विमिंग पूल में कई खामियां पाई गई. जर्स कंट्री के मालिक को नोटिस जारी किया जा रहा है.

बता दें कि जर्स कंट्री एक बड़ा रेजिडेंशियल अपार्टमेंट है. जिसमें स्विमिंग पूल सहित तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. गुरुवार शाम अपार्टमेंट के स्विमिंग पूल में डूबने से एक 7 वर्षीय बच्चे की जान चली गई थी. जिसके बाद इस अपार्टमेंट की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लग रहे थे. अभी तक इस ओर से आंखें मूंदे बैठा जिला प्रशासन इस घटना के बाद अब हरकत में नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें:मैनपावर की कमी से जूझ रही उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस, झुलसाने वाली गर्मी में बढ़े ड्यूटी आवर

डीएम के आदेश पर आज एसडीएम पूरन सिंह राणा (SDM Puran Singh Rana) ने इस अपार्टमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने माना कि यहां पर बने स्विमिंग पूल में कई खामियां हैं. जिसको लेकर इस रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स बनाने वाले को नोटिस जारी किया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी: एसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा कि बच्चे की मौत के बाद इस मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी है. इसी के क्रम में आज यहां का निरीक्षण किया गया. यह देखा जा रहा है कि यहां स्विमिंग पूल तो बना है, लेकिन क्या वह मानक पूरे करता है या नहीं? वहां पर तैराकी सिखाने वाले की व्यवस्था है या नहीं. पूल की गहराई कितनी है. क्या वहां पर मार्किंग की गई है या नहीं. इन सब चीज का निरीक्षण किया गया. इसमें कई खामियां भी पाई गई हैं. जिसके बाद अब अपार्टमेंट के मालिक को नोटिस जारी किया जा रहा है.

इसके अलावा पीड़ित पक्ष के साथ अन्य लोगों को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जा रहा है. ताकि वह बता सकें कि यहां पर और क्या खामियां हैं. अब जिले में जितने भी स्विमिंग पूल हैं सभी की लिस्टिंग कर उनकी प्रॉपर्टी चेक कराने का काम भी प्रशासन करने जा रहा है.

Last Updated : Apr 29, 2022, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details