हरिद्वार: इस बार कोरोना काल के बाद सभी त्योहारों में उत्साह देखने को मिल रहा है. 2 साल बाद हुई कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ हरिद्वार पहुंची. वहीं, अब 31 अगस्त से शुरू होने वाले गणपति महोत्सव को लेकर भी मूर्तिकार काफी आस लगाए बैठे हैं. मूर्तिकारों को उम्मीद है कि कोरोना काल के बाद अब फिर से गणेश महोत्सव उसी धूमधाम से मनाया जाएगा जैसे पहले मनाया जाता था. इस उम्मीद से मूर्तिकार अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इस बार हरिद्वार में 300 से लेकर 80 हजार तक की मूर्तियां बनाई गई हैं.
हरिद्वार के परीडा मूर्तिकला केंद्र के कालीचरण परीडा ने बताया कि पिछले 2 सालों से मूर्ति का कारोबार बहुत ही फीका चल रहा था. हर कोई छोटी मूर्ति ही लेना चाहता था. मगर इस बार फिर से गणेश महोत्सव का उत्साह देखने को मिलना शुरू हो गया है. अब हर कोई बड़ी मूर्तियों का आर्डर दे रहा है. इस बार एक महीने पहले ही आधे से भी ज्यादा मूर्तियां बुक हो गई हैं. मूर्तियों की डिमांड भी की जा रही है. उन्होंने कहा हालात ये हैं कि कम समय होने के कारण बड़ी मूर्तियां बनाना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा है.