उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण को लेकर हरिद्वार के साधु-संतों की बड़ी घोषणा, देंगे 11 लाख रुपए - हरिद्वार न्यूज

दक्षिण काली पीठाधीश्वर के महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने घोषणा की है कि राम मंदिर के निर्माण में उनकी तरफ से 11 लाख रुपए दिए जाएंगे.

हरिद्वार

By

Published : Nov 11, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 10:57 PM IST

हरिद्वार:अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक तरफ जहां साधु-संत खुश नजर आ रहे हैं. वही दूसरी और उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में अलग-अलग तरह से अपना सहयोग देने की घोषणा की है. इस बारे में ईटीवी भारत ने हरिद्वार के कुछ साधु-संतों से बात की.

दक्षिण काली पीठाधीश्वर के महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने घोषणा की है कि राम मंदिर के निर्माण में उनकी तरफ से 11 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं भूमानंद पीठाधीश्वर से अच्युतानंद सरस्वती ने भी सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनकी हर सांस राम की है. वो तन, मन और धन से राम के साथ हैं.

हरिद्वार के साधु-संतों की बड़ी घोषणा

पढ़ें- स्कूली बच्चों के साथ उत्तराखंड की सभ्यता बचा रहे आशीष डंगवाल, इनकी विदाई पर रोया था पूरा गांव

इसके अलावा प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि श्री राम जन्म भूमि न्यास राम मंदिर के निर्माण के लिए वो कई सालों काम कर रहे हैं. उन्होंने मंदिर के लिए पत्थर तक तराश के रखे हुए हैं. जिस समय राम जन्म भूमि आंदोलन चला तो उन्होंने अपना घर परिवार छोड़कर सब कुछ राम को समर्पित किया था. वो तन, मन और धन से मंदिर के निर्माण में सहोयग करेंगे.

पढ़ें- चिंताजनकः नैनी झील की लगातार घट रही गहराई, सामने आई चौंकाने वाली बात

डासना काली पीठाधीश्वर के यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा की राम मंदिर सभी हिंदुओं के योगदान से बनेगा. उनके गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती ने ही इस आंदोलन को शुरू किया था. उन्होंने राम जन्म भूमि के लिए काफी लंबे समय तक संघर्ष किया था.

Last Updated : Nov 11, 2019, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details