हरिद्वार: उत्तरकाशी जिले के पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर हरिद्वार के साधु-संतों का भी बयान आया है. संतों ने महापंचायत का समर्थन करते हुए कहा कि यह पंचायत किसी समुदाय के लिए नहीं है, यह देवभूमि की संस्कृति और सभ्यता बचाने के लिए है. साथ ही संतों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दंगाई देवभूमि का नाम बदनाम करने के लिए उत्तराखंड में बसना शुरू हो गए हैं. इनके मंसूबे चारधाम में आ रहे श्रद्धालुओं में अराजकता फैलाना है, ताकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार को बदनाम कर सकें.
प्राचीन अवधूत मंडल के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि यह पंचायत किसी भी समुदाय के विरोध में नहीं है, बल्कि देवभूमि उत्तराखंड में हो रहे लव जिहाद और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चलाए जा रहे षडयंत्र के खिलाफ है. स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि देवभूमि में बहू-बेटियों को बचाना मुश्किल हो गया है. इसीलिए पुरोला में महापंचायत की जा रही है, जिसका उद्देश्य देवभूमि को बचाना है.
पढ़ें-18 जून को देहरादून में मुस्लिम समुदाय की महापंचायत, ये दो होंगे बड़े मुद्दे