हरिद्वार:कांग्रेस नेता उदित राज के विवादित ट्वीट पर हरिद्वार के संत समाज में खासा उबाल है. प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा है कि उदित राज इस तरह के बयान देकर अपनी मानसिकता को दर्शा रहे हैं. तो वहीं, कपिल मुनि महामंडलेश्वर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को ऐसे बयान देने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.
महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा है कि उदित राज पहले बीजेपी के सांसद थे और अब कांग्रेस में आने के बाद हिंदू धर्म के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं. महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि इस बयान के बाद लगता है कि उदित राज ने पाकिस्तान के साथ धर्म और राष्ट्र विरुद्ध बयान देने की सांठगांठ कर ली है.
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा है कि भारत सरकार अरबों रुपए मदरसों और वक्फ बोर्ड के रखरखाव में खर्च करती है. तब उदित राज का एक भी बयान सामने नहीं आया है, लेकिन विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ पर सरकार करोड़ों लोगों की श्रद्धा को ध्यान में रखकर करती है. इसलिए यह नियम विरुद्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यक्तियों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह मानसिक रूप से परेशान है. इनको एक अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए, जिससे इनका दिमागी संतुलन ठीक हो जाए.