उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रैपर बादशाह के गाने 'सनक' पर छिड़ा महाभारत, साधु-संतों ने की कार्रवाई की मांग - Rapper singer Badshah troubles increased

इन दिनों रैपर सिंगर बादशाह का गाना सनक विवादों में है. आरोप है कि इस गाने में हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाने का काम किया है. जिसको लेकर हरिद्वार के साधु संतों ने बाहशाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

haridwar
बादशाह के गाने 'सनक' पर छिड़ा महाभारत

By

Published : Apr 21, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 4:55 PM IST

बादशाह के गाने 'सनक' पर छिड़ा महाभारत

हरिद्वार:मशहूर रैपर सिंगर बादशाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बादशाह के गाने का अब हरिद्वार के साधु-संतों ने भी विरोध शुरू कर दिया है. दरअसल बादशाह का सनक गाना इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है. आरोप है कि बादशाह के इस गाने में अपशब्दों का उपयोग किया गया है. साथ ही गाने में एक लाइन है कि भोलेनाथ से उनकी बनती है. जिसको लेकर हरिद्वार के साधु संत बादशाह से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.

बादशाह के गाने पर साधु संतों की आपत्ति: आरोप है कि मशहूर रैपर बादशाह ने अपने गाने में भगवान भोलेनाथ के साथ अश्लील शब्दों और गाली गलौज का उपयोग किया है, जिसका हरिद्वार के साधु-संत समाज आक्रोशित हैं. साधु समाज ने इस गाने के लिए बादशाह से माफी मांगने की मांग की है. साथ ही साधु संतों ने बादशाह को चेतावनी दी है कि अगर वह माफी नहीं मांगते है तो, उनके खिलाफ कानूनी कठोर कार्रवाई को अमल में लाया जाएगी. साधु समाज ने बादशाह सहित ऐसे लोगों पर सरकार से भी कार्रवाई करने ने की मांग की है.

बीकेटीसी अध्यक्ष ने भी जताई आपत्ति:बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा ऐसे कई कलाकार इसी तरह की हरकत कर सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करना चाहते हैं. हम लोग इनका लगातार विरोध करते रहे हैं. हम अपनी संस्कृति और परंपराओं से छेड़छाड़ कतई नहीं होने देंगे. जो हमारे मान बिंदु हैं, उनके साथ में इस प्रकार की हरकतें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निश्चित रूप से ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. किसी को भी ऐसी किसी प्रकार के गाने बनाने का या गाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

बादशाह को साधु-संतों की चेतावनी: स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा आज वर्तमान में जितने भी गायक है, उनको अपनी सभ्यता का परिचय देना चाहिए. जिस तरीके से बादशाह गायक ने भगवान शिव शंकर के प्रति अपशब्द कहे हैं, वह पहले उसके लिए माफी मांगे. अन्यथा हमारा भारत साधु समाज संगठन इनके खिलाफ कठोर और कानून कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा. साधु समाज भारत सरकार से भी मांग करता है कि कोई भी वीडियो बनाकर या गाना गाकर वायरल कर देता है, उस पर भी एक प्रतिबंध और कानून बनाया जाए, जो बहुत ही सख्त हो. साधु संतों ने बादशाह को चेतावनी देते हुए कहा यदि वह जल्दी माफी नहीं मांगते हैं और भविष्य में इस तरीके से गानों में हमारे देवी देवताओं का अपमान करते हैं तो, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में चारधाम यात्रा पंजीकरण को लेकर श्रद्धालुओं का हंगामा, स्लॉट नहीं मिलने पर भड़के

काली सेना ने की बादशाह की गिरफ्तारी की मांग: वही, काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने भी बादशाह के गाने पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड शुरू से ही हिंदू धर्म के प्रति एजेंडा चला रहा है. लगातार हिंदू धर्म के प्रति बॉलीवुड के एक्टर कोई ना कोई अपनी ओछी हरकत दिखा देते हैं. हमारी सरकार से मांग है की बादशाह की इस कृत्य पर गिरफ्तारी होनी चाहिए. अन्यथा काली सेना इनके बादशाह के खिलाफ कानून का सहारा लेगी और बादशाह को सबक सिखाने का कार्य करेगी.

युवा भारत साधु समाज ने 15 दिन की दी मोहलत:युवा भारत साधु समाज के महामंत्री शिवम महंत ने कहा यह दुर्भाग्य है गायक बादशाह खुद एक हिंदू है और वह हमारे हिंदू सनातन धर्म के देवी-देवताओं के प्रति ऐसा भाव रखता है. उन्होंने सरकार से ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई करने और नया कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा मेरा सरकार से निवेदन है कि इस तरीके का कोई भी गायक, बॉलीवुड स्टार या व्यक्ति विशेष कार्य करता है तो, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर इस मामले में बादशाह अगर माफी नहीं मांगता है तो, युवा भारत साधु समाज उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएगा. उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराएं जाएंगे. उन्होंने बादशाह को माफी मांगने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है.

Last Updated : Apr 21, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details