उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के संतों की नए सीएम पर प्रतिक्रिया, कोई धामी के साथ तो किसी ने कौशिक को बताया उम्मीदवार - Mahant Lokesh Das

उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री को लेकर हरिद्वार के संतों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. किसी ने धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है, तो कुछ संत मदन कौशिश को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Mar 14, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 4:27 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में फिलहाल उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा फैसला होली के बाद ही लिया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है. हरिद्वार के संतों ने भी मुख्यमंत्री को लेकर अपने-अपने विचार रखे हैं. कुछ संतों ने पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग रखी है. कुच संतों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.

राज्य में नये मुख्यमंत्री के सवाल पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए, यह पार्टी का अपना विषय है. उन्होंने कहा जब पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी जीती है, तो केवल उनकी हार मात्र से उन्हें रिजेक्ट करना सही नहीं होगा. उनके हार जाने का सीधा मतलब यह है कि उन्होंने पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में मेहनत की है. इसलिए वह अपनी विधानसभा पर ध्यान नहीं दे पाए. पुष्कर सिंह धामी ऊर्जावान युवा हैं. पार्टी को चाहिए कि उन्हें एक बार फिर मौका दे.

उत्तराखंड के नए सीएम पर संतों की मिलीजुली प्रतिक्रिया.

वहीं, शंकराचार्य परिषद के सह संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि राज्य को हमेशा से ही ठाकुर मुख्यमंत्री मिलता रहा है. अब ब्राह्मण मुख्यमंत्री को भी मौका देना चाहिए, जिसमें मदन कौशिक का पूरा अधिकार है. हालांकि, पुष्कर सिंह धामी ने भी मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए अच्छा कार्य किया है लेकिन अब जब हार गए हैं, तो पहला हक मदन कौशिक का ही बनता है. स्वामी लोकेश दास ने भी पुष्कर सिंह धामी को समर्थन देते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने अपने छोटे से कार्यकाल में काफी कार्य किए हैं जिसके लिए उन्हें एक मौका अवश्य मिलना चाहिए.
पढ़ें- पुष्कर सिंह धामी बोले- जल्द बुलाएंगे विधानमंडल दल की बैठक, फूलदेई की बधाई दी

बता दें, गौरतलब है कि 10 मार्च 2022 को आए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को बंपर मैंडेट मिला है. बीजेपी ने उत्तराखंड की 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. हालांकि बीजेपी के लिए ये झटके की बात रही कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए. कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही नव निर्वाचित विधायक मंडल दल की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे.

Last Updated : Mar 14, 2022, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details