हरिद्वार: धर्मनगरी में हुई धर्म संसद का विवाद अभी थमा नहीं था कि बरेली में हुई मुस्लिम धर्म संसद ने एक बार फिर धर्म संसद को तूल दे दिया है. इस बार मौलाना तौकिर रजा के भड़काऊ भाषण के बाद मामला गर्मा गया है.अब हरिद्वार में के संतों ने तौकिर रजा को आड़े हाथों लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हरिद्वार में हुई धर्म संसद के संयोजक रहे आनंद स्वरूप ने तौकिर रजा पर कार्रवाई करने की मांग की मांग की है. उन्होंने कहा कि बरेली में हुई मुस्लिम धर्म संसद में जो गृह युद्ध की धमकी दे रहे हैं. इससे हम डरने वाले नहीं हैं. इस तरह की गीदड़-भभकी से न कभी संत समाज डरा है और न ही डरेगा.