उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बरेली में हुई मुस्लिम धर्म संसद पर भड़का संत समाज, कही ये बात - Muslim dharm sansad in Bareilly in Bareilly saints of haridwar

बरेली में हुई मुस्लिम धर्म संसद पर हरिद्वार के संत भड़क गये हैं. संतों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

haridwar-saints-furious-at-muslim-dharm-sansad-in-bareilly
बरेली में हुई मुस्लिम धर्म संसद पर भड़का संत समाज

By

Published : Jan 8, 2022, 8:23 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 9:23 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में हुई धर्म संसद का विवाद अभी थमा नहीं था कि बरेली में हुई मुस्लिम धर्म संसद ने एक बार फिर धर्म संसद को तूल दे दिया है. इस बार मौलाना तौकिर रजा के भड़काऊ भाषण के बाद मामला गर्मा गया है.अब हरिद्वार में के संतों ने तौकिर रजा को आड़े हाथों लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हरिद्वार में हुई धर्म संसद के संयोजक रहे आनंद स्वरूप ने तौकिर रजा पर कार्रवाई करने की मांग की मांग की है. उन्होंने कहा कि बरेली में हुई मुस्लिम धर्म संसद में जो गृह युद्ध की धमकी दे रहे हैं. इससे हम डरने वाले नहीं हैं. इस तरह की गीदड़-भभकी से न कभी संत समाज डरा है और न ही डरेगा.

बरेली में हुई मुस्लिम धर्म संसद पर भड़का संत समाज

पढ़ें-Uttarakhand Elections 2022: 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे, आचार संहिता लागू

स्वामी सिंधु सागर ने कहा संतों का कार्य धर्म की रक्षा करना है. उन्होंने कहा कि धर्म संसद में अपनी रक्षा के लिए बातें कही गई थी न कि किसी को भड़काने के लिए. आज इनके द्वारा जिस तरह से भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं, उससे इनकी मानसिकता साफ होती है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details