उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने खुलकर किया स्वामी चिन्मयानंद का समर्थन - स्वामी चिन्मयानंद न्यूज

स्वामी चिन्मयानंद मामले पर हरिद्वार स्थित अखाड़ा परिषद भी दो भागों में बटा नजर आ रहा है. स्वामी चिन्मयानंद मामले पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने खुलकर स्वामी चिन्मयानंद का समर्थन किया है. वहीं, अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने इस मामले में जांच की बात कही है.

हरिद्वार अखाड़ा परिषद

By

Published : Oct 10, 2019, 10:12 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 11:11 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी का संत समाज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर यौन शोषण मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में दिख रहा है. धर्मनगरी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी खुलकर आरोपी स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में सामने आये हैं. उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया. साथ ही पीड़िता लड़की को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी बात कही.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने खुलकर किया स्वामी चिन्मयानंद का समर्थन.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि वे स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में हैं. उनके साथ अन्याय हो रहा है, जो लड़की चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर रही थी, वह जेल में है. उन्होंने कहा कि लड़की को कड़ा दंड मिलना चाहिए और जो लड़की के साथ तीन लड़के थे, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि देश में ऐसे कई गिरोह चल रहे हैं, जो संतों को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें-कोटद्वार: असम राइफल्स के सूबेदार को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

वहीं, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि का कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद महानिर्वाणी अखाड़े से आते हैं और उनके अखाड़े द्वारा इस विषय को हमारे सामने नहीं रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर स्वामी चिन्मयानंद दोषी पाए गए, तो कार्रवाई की जा सकती है. लेकिन इसकी भी जांच होनी चाहिए कि कहीं उन्हें फंसाने का प्रयास ना किया गया हो.

ये है मामला
बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ की छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले में चिन्मयानंद का छात्रा से मालिश करवाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. साथ ही पीड़िता का चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पीड़िता और उसके तीन दोस्त वीडियो में दिखाई दे रहे थे.

Last Updated : Oct 10, 2019, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details