हरिद्वार: धर्मनगरी का संत समाज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर यौन शोषण मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में दिख रहा है. धर्मनगरी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी खुलकर आरोपी स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में सामने आये हैं. उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया. साथ ही पीड़िता लड़की को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी बात कही.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि वे स्वामी चिन्मयानंद के समर्थन में हैं. उनके साथ अन्याय हो रहा है, जो लड़की चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर रही थी, वह जेल में है. उन्होंने कहा कि लड़की को कड़ा दंड मिलना चाहिए और जो लड़की के साथ तीन लड़के थे, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि देश में ऐसे कई गिरोह चल रहे हैं, जो संतों को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं.