हरिद्वारःओम राउत की निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' का हाल ही में टीजर जारी हुआ है. फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास (South Actor Prabhas) भगवान राम के किरदार में देखे जा रहे हैं. जबकि, कृति सेनन सीता के रोल में हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को फिल्म में रावण का अहम किरदार दिया गया है, लेकिन रावण के किरदार को लेकर अखाड़ा परिषद भड़क उठा है. अखाड़ा परिषद ने इसे हिंदू विरोधी कृत्य बताया है. साथ ही अभिनेता सैफ अली खान को आड़े हाथों लिया है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी (Akhara Parishad President Ravindra Puri) ने विवादित फिल्में बनाकर ज्यादा व्यूवरशिप की चाहत रखने वाले निर्माताओं को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि सभी संत फिल्म के शूटिंग स्थल भोपाल जाएंगे और जूता फेंककर विरोध जताएंगे. जिसकी घोषणा खुद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने की है.
वहीं, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि जब पृथ्वी पर पाप होते हैं, तभी जाकर भगवान अवतरित होते हैं, लेकिन इन फिल्मों के माध्यम से लगातार हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा है. साथ ही अपने पापों को बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य करने वालों को पतन और नाश होगा. उन्होंने कहा है कि इससे पहले भी ऐसी फिल्में हिंदू धर्म का अपमान कर चुकी हैं. ऐसे में सैफ अली खान (Saints Angry Over Saif Ali Khan) का हर जगह विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः'आदिपुरुष' में रावण के रोल पर ट्रोल हुए सैफ अली खान, यूजर्स बोले- ये तो खिलजी है