उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अवैध निर्माणों पर HRDA की कार्रवाई, 7 दुकानों और एक मकान को किया गया सील - Uttarakhand Latest News Today

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने इन दिनों भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. जिले में जहां पर भी अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही हैं, उन पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. इसके अवैध निर्माणों के खिलाफ भी एचआरडीए का शिकंजा सकता जा रहा है.

Haridwar Roorkee Development Authority
Haridwar Roorkee Development Authority

By

Published : May 17, 2022, 9:04 PM IST

हरिद्वार:एचआरडीए यानी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने बीते एक महीने से अवैध निर्माणों और बिना पास कराए काटी जा रही कॉलोनियों के खिलाफ अपना डंडा चल रखा है. हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के आदेश पर मंगलवार को भी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से काटी गई कॉलोनियों और अवैध निर्माण पर कार्रवाई की.

हरिद्वार में बीते कुछ वर्षों में धड़ल्ले से न केवल अवैध कॉलोनियां काटी गई, बल्कि अवैध निर्माण भी काफी तेजी से हो रहा है, लेकिन अब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने इन अवैध निर्माणों पर शिकंजा कस लिया है. प्राधिकरण की टीम ने श्यामपुर, बहादराबाद, रानीपुर और कनखल क्षेत्र में भी अवैध कॉलोनियों पर सिलिंग की कार्रवाई की.
पढ़ें-रामनगर में आंधी तूफान से आम और लीची की फसल तबाह, 40 करोड़ के नुकसान का अनुमान

एचआरडीए की टीम ने श्यामपुर क्षेत्र में बिना नक्शे के बनाई जा रही सात दुकानों और एक मकान को सील कर दिया. इसके साथ बहादराबाद क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही तीन बड़ी कॉलोनियों पर भी कार्रवाई करते हुए इन्हें सील किया है. इसके अलावा सलेमपुर में अवैध रूप से काटी जा रही एक कॉलोनी वह एक निर्माण को सील किया है.

सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हरिद्वार में कहीं भी अवैध निर्माण न हो. न ही अवैध रूप से कोई कॉलोनी काटी जाए. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ये कार्रवाई आगे की जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details