हरिद्वार: जिले में जगह-जगह काटी जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्राधिकरण ने आज 8 दिसंबर को लक्सर रोड पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी को सील किया. इसके अलावा वहां पर चल रहे कई निर्माणों पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई. इसके अलावा प्राधिकरण ने दो कॉलोनाइजर के खिलाफ कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है, जिन्होंने प्रशासन की सील तोड़कर निर्माण कार्य करवाया है.
गुरुवार को एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान और एसडीएम पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में टीम ने कॉलोनी में जेसीबी चलवाने से पहले प्लाटिंग को सील कराया और दोबारा से सीलिंग की कार्रवाई की. इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने कॉलोनियों में बनाई गई सड़कों को भी जेसीबी की मदद से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इसके बाद नरेंद्र भास्कर की ओर से रोहालकी रोड पर बहादराबाद और रामानंद इंस्टीट्यूट माया विहार के पीछे दक्षिता एन्क्लेव और गंगा विहार के सामने रामानन्द कॉलेज रोड पर काटी गई कॉलोनी में की जा रही प्लाटिंग को सील कर दिया गया. प्राधिकरण की इस कार्रवाई से न केवल कनखल बहादराबाद बल्कि कई इलाकों में भू माफियाओं में हड़कंप मचा नजर आया. कई जगह सूचना के बाद काम को रुकवा कर प्लॉटिंग और निर्माण करा रहे लोग गायब हो गए.
पढ़ें-लालकुआं रेलवे स्टेशन पर CBI का छापा, अधिकारियों से हो रही पूछताछ