उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HRDA ने अवैध निर्माणों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, चार निर्माणाधीन भवनों और एक पूरी कॉलोनी को किया सील - haridwar latest news

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई की है.टीम चार निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया, वहीं क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई एक आवासीय कॉलोनी को भी सील कर मालिक को नोटिस जारी कर दिया है.

Haridwar
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण

By

Published : Apr 12, 2022, 8:46 AM IST

हरिद्वार: शहर में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने गोपनीय तरीके से कनखल क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया. इस विशेष अभियान में टीम ने जहां चार निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया, वहीं क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई एक आवासीय कॉलोनी को भी सील कर मालिक को नोटिस जारी कर दिया है. प्राधिकरण की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

एचआरडीए की अवैध निर्माण और कालोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने जगजीतपुर क्षेत्र में छापा मारकर अवैध रूप से बन रहे 4 भवनों को सील कर दिया और क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही एक कॉलोनी को पूरी तरह से सील कर दिया है.

पढ़ें-लक्सरः महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रशासन फरार

दरअसल, विधानसभा चुनाव में प्राधिकरण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में व्यस्त था, ऐसे में क्षेत्र में बड़ी भारी तादाद में नियमों के विपरीत निर्माण शुरू हो गए थे और अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं. जिसे लेकर एचआरडीए की कार्रवाई लगातार जारी है. एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान के अनुसार एचआरडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर यह कार्रवाई हो रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details