हरिद्वार: बाल दिवस के मौके पर ईटीवी भारत आपको हरिद्वार की रिद्धिमा पांडे से रूबरू करवाने जा रहा है. जिन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए देश ही नहीं विदेश में भी देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. रिद्धिमा कहती है कि जब उसे इतने सारे देशों में जाकर अपनी बात कहने का मौका मिलता है तो उन्हें अच्छा लगता है. वो पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई लड़ रही है और साथ ही बच्चों के लिए भी कार्य कर रही हैं.
हाल ही में रिद्धिमा पांडे ने यूएसए में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 16 देशों के बच्चे चुने गए थे. जिसमें भारत की रिद्धिमा पांडे भी शामिल थी. रिद्धिमा पांडे पर्यावरण को बचाने के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रही है और इसके लिए उनको अपने परिवार का भी पूरा समर्थन मिला है. रिद्धिमा पांडे का कहना है कि वह स्कूल इवेंट और कांफ्रेंस में बच्चों को देखकर गर्व महसूस करती है. वह अक्सर उन स्कूली बच्चों से कहती है कि कभी हार न मानें और अपना काम करते रहें. क्योंकि एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलती है.