उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के नामी स्कूल पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप, स्कूल प्रबंधन ने नकारा

हरिद्वार में शिक्षकों द्वारा एक बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं, स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों द्वारा लगाए गए आरोपों को फर्जी बताया है. बहरहाल दोनों पक्षों की तरफ से ज्वालापुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 4:42 PM IST

हरिद्वार के नामी स्कूल पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार के नामी स्कूल में शिक्षकों द्वारा बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. वहीं, स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताते हुए छात्र पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद दोनों पक्षों ने हरिद्वार के ज्वालापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

छात्र के अभिभावक प्रोफेसर सुनील गुप्ता ने आरोप लगाया कि सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों और स्पोर्ट्स टीचर ने बाल कटवाने को लेकर उनके बेटे के साथ मारपीट की थी. साथ ही बच्चे का नाम काटने और बाहर मिलने पर गोली से मारने की भी धमकी दी गई है. जिससे बच्चा बहुत डरा हुआ है और बच्चे को कई चोटें भी आई हैं. उन्होंने कहा कि चोट के निशान अभी तक बच्चे के शरीर पर बने हुए हैं, जिसका हमने मेडिकल भी कराया है.

स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी शशिभूषण चौहान ने छात्र के शरीर पर चोट के निशान को फर्जी बताया है. उनका कहना है कि हमने बच्चे को अनुशासन में रहने के लिए कहा था, लेकिन इसके बावजूद भी बच्चा अनुशासन में नहीं रह रहा था. साथ ही अन्य बच्चों को अपने साथ लेकर स्कूल का माहौल खराब कर रहा था. जिसके बाद हमने नोटिस देते हुए बच्चे को पेरेंट्स के साइन कराने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें:4.55 करोड़ रुपये की जमीन की जालसाजी में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव समेत 10 लोगों पर मुकदमा, एक गिरफ्तार

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एसएस तोमर ने भी स्कूल प्रबंधन और छात्र के अभिभावकों से वार्ता की और जल्द ही मामले को उजागर करने की बात कही है. उनका कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों को सुना जा रहा है और मामले को लेकर स्कूल प्रबंधक द्वारा भी एक जांच कमेटी गठित की गई है. पुलिस ने भी दोनों पक्षों की शिकायत मिलने पर अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में कच्ची शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, 70 लीटर दारू बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details