उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद - हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार

बाइक चोरी के मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने मामले का खुलासा किया है.

haridwar
हरिद्वार पुलिस के हथे चढ़ा बाइक चोरी

By

Published : Jan 3, 2022, 3:33 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुई बाइक चोरियों के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने इस मामले का खुलासा किया है.

उन्होंने बताया कि वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम अंकित सैनी है, जो यूपी के अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के आगापुर गांव का रहने वाला है. आरोपी को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला एमबीबीएस के छात्र का शव

हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि जब आरोपी के साथ सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो अलग-अलग इलाकों से करीब आठ मोटरसाइकिल चोरी कर चुका है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सभी आठ बाइक बरामद कर ली है. आरोपी ने बताया कि वो चोरी की हुई बाइक को औने-पौने दामों पर बेच देता था. आरोपी नशे का आदी है. इन गाड़ियों को बेचकर वो नशे का शौक पूरा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details