हरिद्वार:उत्तराखंड शासन, प्रशासन और पुलिस के साथ भारतीय रेलवे भी हरिद्वार कुंभ को भव्य बनाने की कोशिश में लगा है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन को भी बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर हरिद्वार रेलवे स्टेशन की फोटो शेयर की हैं.
हरिद्वार रेलवे स्टेशन का नजारा. पढ़ें-हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 32 लाख 87 हजार लोगों ने लगाई डुबकी
गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान हुआ है. हालांकि, सरकार की अधिसूचना के मुताबिक एक अप्रैल से हरिद्वार कुंभ की शुरुआत होगी. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि इस बार का हरिद्वार कुंभ भव्य हो.
हरिद्वार रेलवे स्टेशने के बाहर भगवान शिव की मूर्ति हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बनाई गई पेटिंग. हरिद्वार कुंभ में सनातन धर्म के साथ उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने के मिले. इसके लिए हरिद्वार में दीवारों पर कुंभ के इतिहास और उत्तराखंड की संस्कृति की कलाकृतियां उकेरी गई हैं.
पढ़ें-महाशिवरात्रि के मौके पर अखाड़ों ने किया शाही स्नान, देखें आस्था का 'महाकुंभ'
इसी के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन को भी सजाया गया है ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की शुरुआत एक अलग ही नजारे के साथ हो. रेल मंत्री पीयूष गोयल में ट्वीट कर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि देश भर से कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिये हरिद्वार रेलवे स्टेशन को हमारी आध्यात्मिक संस्कृति, परंपरा, और विरासत का परिचय देने वाले कलात्मक चित्रों और मूर्तियों से सजाया गया है.