उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: पुरोहितों ने मां गंगा का किया दुग्धाभिषेक, स्कैप चैनल शासनादेश रद्द करने की मांग - NGT

हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित पिछले 24 दिनों से गंगा के अस्तित्व को लेकर हरकी पैड़ी पर धरने पर बैठे हैं. इसी कड़ी में आज तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सरकार को जगाने के लिए मां गंगा में उतर का मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया.

etv bharat
तीर्थ पुरोहितों ने किया दुग्धाभिषेक

By

Published : Oct 14, 2020, 7:58 PM IST

हरिद्वार:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार द्वारा गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के शासनादेश को वर्तमान सरकार से रद्द करने की मांग को लेकर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित समाज पिछले 24 दिनों से हरकी पैड़ी पर धरने पर बैठे हैं. पुरोहित समाज की मांग है कि वर्तमान सरकार जल्द इस शासनादेश को रद्द करें. आज तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सरकार को जगाने के लिए मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया.

बता दें कि, स्कैप चैनल का शासनादेश रद्द होते ही गंगा के किनारे बने सैकड़ों निर्माण सरकार को ध्वस्त करने पड़ेंगे. तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने भी गंगा के किनारे बसे लोगों को शासनादेश जारी कर लाभ पहुंचाया था. एनजीटी के चाबुक से बचने के लिए और अपने वोट बैंक के लिए हरीश रावत सरकार ने लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर मां गंगा की धारा को स्कैप चैनल घोषित कर दिया था.

तीर्थ पुरोहित समाज की मांग है कि पूर्व की हरीश रावत सरकार द्वारा गंगा को लेकर किया गया शासनादेश वर्तमान सरकार द्वारा निरस्त किया जाए. धरने पर बैठे हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि आज गंगा में उतर कर मां गंगा का दुग्धाभिषेक सभी तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों द्वारा किया गया है. पिछले 24 दिन से हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित हरकी पैड़ी पर पूर्व सरकार द्वारा घोषित स्कैप चैनल के शासनादेश को रद्द करने के लिए अनशन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :गंगा में सिक्के ढूंढने वाले गोताखोर की जान भी बचाएंगे, कुंभ मेलाधिकारी ने बनाई योजना

गंगा के अस्तित्व के लिए हरिद्वार का तीर्थ पुरोहित समाज पिछले 24 दिनों से हरकी पैड़ी पर धरने पर बैठे हैं और वर्तमान सरकार से पूर्व की सरकार द्वारा गंगा को स्कैप चैनल के शासनादेश को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details