उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नासिक में हरिद्वार की प्रकाम्या ने तलवारबाजी में जीता स्वर्ण पदक - Haridwar Prakamya won gold medal in fencing

नासिक में चल रही 11वीं मिनी और पांचवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी ने स्वर्ण पदक जीता है. फाइनल मुकाबले में हरिद्वार की प्रकाम्या ने महाराष्ट्र की श्रेया को 15-05 से हराकर गोल्ड जीता है.

Haridwars Prakamya won gold medal in fencing in Nashik
नासिक में हरिद्वार की प्रकाम्या ने तलवारबाजी में जीता स्वर्ण पदक

By

Published : Aug 6, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 5:05 PM IST

हरिद्वार: महाराष्ट्र के नासिक में 5 से 8 अगस्त तक 11वीं मिनी और पांचवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के हरिद्वार की प्रकाम्या ने 10 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम नाम रोशन किया है.

टीम मैनेजर आदेश डबराल ने बताया सोशल बलूनी स्कूल की छात्रा और बलूनी क्वेश्चन फैंसिंग में प्रशिक्षण ले रही है. प्रकाम्या ने फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की श्रेया को 15-05 से हराकर गोल्ड जीता है.

नासिक में हरिद्वार की प्रकाम्या ने तलवारबाजी में जीता स्वर्ण पदक

पढ़ें-हरिद्वार में मदन कौशिक के पड़ोस में फायरिंग, दो बीजेपी नेता आपस में भिड़े

आदेश डबराल ने बताया सोशल बलूनी स्कूल की छात्रा और बलूनी फेसिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही है. कठिन चुनौती पेश कर सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की अनन्या पोक को 15 - 14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में उन्होनें महाराष्ट्र की श्रेया को 15-05 से हराकर पर उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Last Updated : Aug 6, 2022, 5:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details