उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस खंगालेगी अंकिता मर्डर के आरोपी पुलकित आर्य की आपराधिक कुंडली, पहले से है दागी

अंकिता भंडारी का मर्डर हुआ अब ये तय हो गया है. अंकिता का शव भी चीला शक्ति नहर से बरामद हो गया है. अब पुलिस अंकिता मर्डर केस के मुख्य आरोपी बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य की कुंडली खंगाल रही है. हरिद्वार पुलिस को पुलकित की पूरी हिस्ट्री खंगालने के आदेश दिए गए हैं. पुलकित अपने पिता के राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर पहले भी तमाम उपद्रव करता रहा है.

Pulkit Arya News
पुलकित आर्य समाचार

By

Published : Sep 24, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 12:22 PM IST

हरिद्वार: अंकिता भंडारी की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी पुलकित आर्य की आने वाले दिनों में मुश्किल और बढ़ने वाली हैं. पुलिस मुख्यालय ने पुलकित की पूरी हिस्ट्री गहनता से पता लगाने के आदेश हरिद्वार पुलिस को जारी कर दिए हैं. अब पुलिस पूर्व में किए गए पुलकित के तमाम काले कृत्यों से आला अधिकारियों को अवगत कराएगी. ताकि पूर्व में किए गए उसके तमाम कार्यों का पूरा हिसाब हो सके.

आपको बता दें कि पौड़ी और देहरादून की सीमा पर स्थित भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का एक आलीशान रिजॉर्ट है. इसमें अंकिता भंडारी भी काम किया करती थी. अंकिता पिछले 5 दिनों से लापता थी. लेकिन शुक्रवार को जब परिजनों ने लड़की के गायब होने का हल्ला किया तो क्षेत्र की राजस्व पुलिस भी हरकत में आई. पौड़ी पुलिस के साथ पुलकित आर्य सहित कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि अंकिता को मार कर चीला की नहर में फेंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: अंकिता मर्डर केस: जहां गिराया गया आरोपी पुलकित का रिजॉर्ट, वहीं पहुंचा ईटीवी भारत

इस बात का खुलासा होने के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार के रहने वाले पुलकित आर्य की पूरी कुंडली खंगालने के आदेश जारी कर दिए हैं. पहली बार भले ही बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा हो, लेकिन पूर्व में भी कई बार पुलिस का शिकंजा उस पर सिर्फ इसलिए कसता रह गया क्योंकि उसके पिता की राजनैतिक गलियारों में ठीक-ठाक पैठ है. इसी पैठ के सहारे आज तक कभी पुलकित पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. चाहे फिर वह फर्जी डिग्री का मामला हो. या फिर ऋषिकुल मैदान में शराब पीकर गाड़ी में तेज आवाज में गाने चला हुड़दंग करने का मामला हो. कभी भी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई.

बेटे को पिता का कितना संरक्षण प्राप्त था, इस बात का अंदाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को गिरफ्तारी से पहले बृहस्पतिवार को पिता अपने बेटे को पूरी तरह से पाक साफ बता रहा था. अभी भी पिता का प्रशासन में कितना रसूख था, इस बात का अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है कि 4 दिन से लड़की के गायब होने के बावजूद राजस्व पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
ये भी पढ़ें: चीला पावर हाउस के पास मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता भाई ने की पुष्टि, जांच के लिए SIT गठित

शुक्रवार को भी यदि परिजन हंगामा न करते तो शायद तब भी पुलकित और उसके साथियों की गिरफ्तारी ना हो पाती. आक्रोशित ग्रामीणों ने जहां पुलकित के रिजॉर्ट में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं पुलकित और उसके साथियों को गिरफ्तार करके ले जाते समय न केवल उनकी जमकर पिटाई की गई, बल्कि कपड़े तक फाड़ डाले गए. अब हरिद्वार पुलिस पुलकित से जुड़े सभी मामलों की गहनता से जांच करने की तैयारी में है. ताकि जल्द से जल्द तमाम रिकॉर्ड तैयार कर आरोपी पुलकित को उसके किए की सही सजा दिला सके.
ये भी पढ़ें: अंकिता मर्डर केस के बहाने कांग्रेस ने BJP और RSS पर साधा निशाना, संघ की जमीनों की जांच की मांग

Last Updated : Sep 24, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details